महासमुंद। छ ग टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री जी, को पत्र लिखकर दिवंगत शिक्षक के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का मांग किया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान महासचिव शोभासिंह देव,संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा, प्रचार मंत्री केशव राम साहू,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अर्चना तिवारी,कार्यकारी जिलाध्यक्ष सादराम अजय,सचिव नंद कुमार साहू,कोषाध्यक्ष विजय प्रधान,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,अरुण प्रधान,ललित साहू, प्रमुख सलाहकार लालजी साहू, मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,प्रभारी महिला प्रकोष्ठ पुष्पलता भार्गव प्रवक्ता लोरिश कुमार ने कहा है कि कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के कारण प्रदेश में 372 शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु हुई है तथा जिला ने लगभग 30 कर्मचारियों को इस वैष्विक आपदा के दौरान अब तक खोया है।जुलाई 2018 में संविलियन के पश्चात एल बी संवर्ग के अनेक शिक्षकों की सेवा के दौरान विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गई है, जिसके कारण उनके परिजन आर्थिक तंगी से बदहाल दर-दर भटकने को मजबूर है।
ऐसे परिजन आर्थिक समस्याओं के साथ मानसिक अवसाद की स्थितियों से गुजर रहे हैं और परिवार पालन की ज्वलन्त समस्या से जूझ रहे हैं।शासकीय सेवक का सेवाकाल के दौरान आकस्मिक मृत्यु पर दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा मंगाया गया है, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद ने इसी तरह डीईओ महासमुंद से सम्वेदनशीलता का परिचय देते हुए अनुकम्पा नियुक्ति हेतु जिला विकासखंडों से शीघ्र प्रस्ताव मंगवाने का आग्रह किया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने डीपीआई रायपुर से अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण को शीघ्र हल करने का मांग किया है।
जिला पदाधिकारी दिलीप नायक वीरेंद्र नर्मदा नरेश पटेल चंद्रशेखर चन्द्राकर खोशील गैन्ड्रे सम्पा बोस,माहेश्वरी साहू हेमलता सावड़े रमाकान्ति दास,अनिता शुक्ला अनिल साव कौशल साहू विजय शंकर विशाल खिलावन वर्मा जगदीश सिन्हा सालिक राम साहू विकास साहू तुलेंद्र सागर मोहन साहू सुबोध तिवारी आशीष साहू दानियल तांडी सुधा गोस्वामी खेमिन साहू मंजू वर्मा भोजराज सिदार उर्मिला मिश्रा नेहा साहू मनीष अवसरिया,देवेंद्र चन्द्राकर दमयंती कौशिक ईश्वरी साहू कैलाश चंद्र पटेल देवेंद्र भोई हेमंत दास गजानंद भोई गौरी शंकर पटेल सोमनाथ चौहान राधेश्याम पटेल लक्ष्मण दास मानिक पूरी हेमिन ठाकुर आरती सोनवानी संतोषी नामदेव जागेश्वर सिन्हा आशीष देवांगन,गजेंद्र नायक,विद्या चंद्राकर ने जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद से परिजनों की उक्त समस्याओं पर संवेदनापूर्वक विचार करते हुए उन्हें उनकी योग्यतानुसार तृतीय या चतुर्थ श्रेणी के पदों पर शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का मांग किया है।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।