महासमुन्द। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत जारी जारी चरणबद्ध आंदोलन के पंचम चरण में अपने 5 सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग को लेकर जिला के पाँचों विकासखंड में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन विकासखंड के उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
जिन मांगो को लेकर एल बी संवर्ग ज्ञापन सौपेंगे उसमें मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे।
समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।
पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे।
माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे।
शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।
ज्ञात हो शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 माह का चरणबद्ध आंदोलन “पूर्व सेवा गणना मिशन” अभियान में तय किया गया है, जिसके तहत –
14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया गया।
24 अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालय में धरना, रैली प्रदर्शन कर मांग किया गया।
1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस पर प्रदेश भर के शिक्षकों के द्वारा दीप जलाकर पूर्व सेवा गणना की माँग की गई।
आंदोलन के षष्टम चरण में 12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौपा जाएगा तथा आगामी 25 नवम्बर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र देंगे।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक दिनेश नायक, नारायण चौधरी, प्रदेश सह संचालक ईश्वर चन्द्राकर, सुधीर प्रधान, सिराज बख्श, शोभा सिंहदेव, राजाराम पटेल, पूर्णानंद मिश्रा, राजेश प्रधान, केशवराम साहू, प्रदीप पटेल, अर्चना तिवारी, उषा चन्द्राकर, सादराम अजय, जिला सह संचालक दुर्वासा गोस्वामी, नंदकुमार साहू, डोलामनी साहू, विजय प्रधान, डिकेश्वर साहू, लालजी साहू, सुशील प्रधान, नरेश पटेल, गणेश राम चौहान, प्रदीप वर्मा, योगेश्वर साहू, कौतुक पटेल, बी पी मेश्राम, विकासखंड संचालक बाबूलाल ध्रुव, राजेश साहू, प्रकाश बघेल, विनोद यादव, सदानंद भोई, महेन्द्र चौधरी, शरण दास, गजेन्द्र नायक, मनोज राय, ललित साहू, पुष्पलता भार्गव, लोरिश कुमार, दिलीप नायक, वीरेन्द्र नर्मदा, दीपक देवांगन, खिलावन वर्मा, खोशील गेन्द्रे, लवकुमार निर्मलकर, आत्माराम साहू, मुनिया निर्मलकर, विजय साहू, सालिकराम साहू, विकास साहू, पवन साहू, लोचन साहू, दीपाली वर्मा, दिनेश प्रधान, रिहाना बानो, कैलाश पटेल, देवेन्द्र भोई, वारिश कुमार, महेन्द्र पाल, गौरीशंकर पटेल, सोमनाथ चौहान, मनीष अवसरिया, देवेन्द्र चन्द्राकर, लक्ष्मण दास मानिकपुरी, राधेश्याम पटेल, हीरालाल चौहान, योगेश बढ़ाई, उपेन्द्र साहू, रोशन भोई, अनूप नायक, रविशंकर बंछोर, जगदीश सिन्हा, यामिनी साहू, नरेश बारीक, रामाकांति दास, मानसी अग्रवाल, खेमिन साहू, पवन यादव, तुलेन्द्र सागर, अंकित चन्द्राकर ने जिला के शिक्षकों से अपने विकासखंडों में आयोजित ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
उक्ताशय की जानकारी मोर्चा के दुर्वासा गोस्वामी, नंदकुमार साहू एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।