सुकमा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे अगस्त क्रांति अभियान के अंतर्गत क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति,1जुलाई 2020 से संविलियन, पुरानी पेंशन,अनुकम्पा नियुक्ति, एरियर्स हेतु आबंटन आदि माँगों को लेकर सम्माननीय प्रांताध्यक्ष संजय शर्माजी के नेतृत्व में 5 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री एवम मुख्यसचिव महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इसी अनुक्रम में 11 अगस्त दिन मंगलवार को सँभाग बस्तर में संभागायुक्त बस्तर को, प्रदेश उपाध्यक्ष एवम संभाग प्रभारी सम्मानीय श्री प्रवीण श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है। इसी अनुक्रम में जिलाध्यक्ष श्री आशीष राम के नेतृत्व में 18 अगस्त 2020 दिन मंगलवार को जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय सुकमा के माध्यम से दोपहर 1.00 बजे कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ज्ञापन सौपा गया जिसमे श्री आशीष राम, श्री अशोक मिस्त्री, श्री राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, श्री सपन सरकार, श्री अल्बर्ट टोप्पो, श्री गणेश राम यादव, श्री निखिल सूना एवं अन्य शिक्षक गण शामिल हुए।