Home जिला मुख्यमंत्री महोदय को सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बेमेतरा के पदाधिकारियों ने सौंपा...
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बेमेतरा जिला के जिला अध्यक्ष कौशल अवस्थी ने बताया कि आज दिनांक 2 फरवरी 2021 को गीधवा नागधा परसदा पक्षी महोत्सव के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आगमन परसदा गिधवा में हुआ था। जहां पर ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल गोयल जिला अध्यक्ष कौशल अवस्थी एवं साथियों ने मुख्यमंत्री महोदय को सहायक शिक्षकों की विभिन्न मांगों को बताते हुए *वेतन विसंगति* को दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि दो हजार अट्ठारह में संविलियन के पश्चात सहायक शिक्षकों का वेतन और शिक्षकों के वेतन में खासा अंतर है जोकि 2013 से लगातार बना हुआ है इस मांग के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन लगातार मुखर रहा है।कई वर्षों से सहायक शिक्षक को हजारों रुपये का मासिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ।
सभी जिलों में मुख्यमंत्री महोदय को इस हेतु ज्ञापन सौंपा जा रहा है ,मुख्यमंत्री महोदय से जल्द निराकरण का आश्वासन भी हमें प्राप्त हो रहा है,सभी सहायक शिक्षक को उम्मीद बँधी है।
इस अवसर पर संगठन के मुख्य रूप से बाबूलाल गोयल कौशल अवस्थी राकेश सोनवानी ब्रिजपाल डहरे सुनील गात्रे नीलम गायकवाड उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!