बेमेतरा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बेमेतरा द्वारा प्रथम नियुक्ति से क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता देने तथा वेटेज का लाभ देते हुए 01 जुलाई 2020 से ही संविलियन का आदेश जारी करने की मांग को लेकर दिनांक 19अगस्त 2020, बुधवार को दोपहर 01.00 बजे जिला कलेक्टर बेमेतरा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय व मुख्यसचिव महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन जिला अध्यक्ष विजय कुमार डेहरे के नेतृत्व में सौंपा गया ब्लाक अध्यक्ष बेमेतरा श्री रुपेश पांडे साजा रोहित सिंह राजपूत नवागढ रेखा लाल घृतलहरे बेरला ईश्वर निर्मलकर
खेम सिंह बारले सौरभ शर्मा संदिप पांडेय गैदलाल सोनी उपस्थित रहे।