छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय प्रतिनिधि श्रीमती दुर्गा गुप्ता, जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव के नाम पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह जी को 19 अगस्त को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रमुख बिंदु मांग पत्र में
*जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति* सहित एल बी शिक्षक संवर्ग के मांगो का निराकरण करने ज्ञापन सौंपा गया
*🔵 1️⃣- क्रमोन्नति –*
प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे,
शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।
*🔵 2️⃣ – पदोन्नत्ति –*
सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है, प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति किया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।
*🔵 3️⃣ – वेतन विसंगति -* व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे।
*🔵 4️⃣ – पुरानी पेंशन बहाली –* जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।
*🔵 5️⃣ – अनुकम्पा नियुक्ति* –
पं/ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में भी अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा एल बी संवर्ग के 10% कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे।
*🔵 6️⃣–* जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे।
*‼ज्ञापन सौपने* वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय प्रतिनिधि श्रीमती दुर्गा गुप्ता जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी,दिनेश पैकरा, ऋषिकेश मिश्रा,संजय नामदेव, योगेश सिंह राजपूत, लखन लाल साहू, चंदूलाल सिंगरौल, स्मिता गोवर्धन मोतीलाल राठौर, उज्जैन राठौर, परसराम चौधरी, अजय चौधरी, कृष्ण कुमार मार्को, कैलाश लदेर, पी के कोशले, प्रमोद राय, श्रीमती राजेश्वरी राय, नीरज राय, नितेश पाठक, विजय राय, नरेश पात्रे, रेवाराम घृतेश, तरुण नामदेव शामिल थे।