मुंगेली। पढ़ई तुंहर दुआर के तहत ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास तो चल ही रहा है इसी के साथ मुंगेली जिला के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने विकास खण्ड में नया पहल करते हुए बच्चों के लिये कतको बेर कोनो मेर पढबो अऊ पढ़ाबो
अभियान चलाने जा रही हैं जिसके तहत बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिये अब बच्चों को हर जगह हर समय शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दे रहीं हैं ताकि बच्चों को हर पल सीखने के लिये पर्याप्त अवसर मिलता रहे।