छ. ग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक करिश्मा केरकट्टा पर की गई कार्यवाही को अनुचित बताते हुए कहा कि सहायक शिक्षक करिश्मा केरकट्टा के ऊपर एकतरफा कार्यवाही की गई है जो की अनुचित है कोरनटाईन सेंटर में महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाना कहा कि न्याय है उक्त कर्मचारी की बात सुने बगैर उसपर निलंबन की कार्यवाही करना कदापि न्याय संगत नही है छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता प्रदेश पदाधिकारी टिकेस्वर भोय ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने एकतरफा कार्यवाही कर एक महिला कर्मचारी को निलंबित किया है जबकि उक्त महिला कर्मचारी को कारण बताओ नोटिश भी जारी नही किया गया उसकी समस्याओ को सुने बगैर उस पर निलंबन की कार्यवाही की गई है जिसका सहायक शिक्षक फेडरेशन विरोध करता ।उक्त कर्मचारी नेताओ ने कहा कि विभाग को प्रयास करना चाहिए कि पुरुष कर्मचारी के रहते महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाने का क्या औचित्य है लॉक डाउन की स्थिति में महिला कर्मचारियों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।इस बात को विभाग को चिंतन करना चाहिए।उक्त कर्मचारी नेताओ ने सहायक शिक्षक करिश्मा केरकट्टा पर की गई निलंबन की कार्यवाही को तत्काल निरस्त करने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर से की है।