बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद बिलासपुर द्वारा विधवा – विधुर – परित्यक्ता व उम्रदराज योग्य युवक – युवती का निःशुल्क विवाह किया जाएगा, इस आशय का निर्णय परिषद द्वारा लिया गया है, इस ब्राह्मण समाज का नेतृत्व मनहरण लाल जी पांडेय, बद्रीधर जी दीवान, रामगोपाल जी तिवारी भी कर चुके है।
छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला, प्रधानसचिव संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा है कि कम खर्च में विवाह, दहेज पर रोक के साथ मृत्युभोज पर विशेष सुझाव समय समय पर दिया गया है,,,इस समय घटना, दुर्घटना, पारिवारिक व अन्य कारण से बड़ी संख्या में विवाहित युवक व युवतियां एकाकी रह गए है, जिनके सामने पूरा जीवन काल है, अतः सामाजिक व पारिवारिक सहयोग को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
लगातार मिल रहे सुझाव को ध्यान में रखते हुए ऐसे बिखरे परिवार को सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित करना जरूरी है, ऐसे विधवा – विधुर – परित्यक्ता व उम्रदराज युवक – युवती को एक सामाजिक माहौल देकर पारिवारिक सम्बन्ध बनाने परिषद ने पूरे छत्तीसगढ़ से निःशुल्क पंजीयन आमंत्रित किया है।
परिषद में पंजीकृत विधवा – विधुर – परित्यक्ता व उम्रदराज युवक युवती के वैवाहिक संबंध की चर्चा 28 – 29 नवम्बर 2020 को सामाजिक भवन इमलीपारा बिलासपुर में आयोजित किया गया है, ऐसे सामाजिक युवक – युवती या परिजन चर्चा में हो सकते है,, इस हेतु निःशुल्क प्रविष्टियां छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद के श्री बंशीलाल जी गौरहा, श्री ईश्वर लाल जी तिवारी,,डॉ प्रदीप शुक्ला 9827114573, हेमंत शर्मा 9806204439, सुशील धर दीवान 9993599629, संजय शर्मा 9424174447, अनिल तिवारी 9425530146, नागेन्द्रधर शर्मा 9300734583, रविन्द्र धर दीवान 9827110765, रामफल शर्मा 9329649130, चंद्रशेखर पांडेय 9425530576, अश्वनी मिश्रा 9826190477, डॉ प्रफुल्ल शर्मा, 9827197418 से कर सकते है।