रायपुर 15 अगस्त 2021 आज प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य को 4 नए जिले और 18 तहसीलों की सौगात दी है।छत्तीसगढ़ के 4 नए जिले में मोहला मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने का ऐलान किया गया है। राज्य में अब कुल 31 जिले हो गए हैं।
आज प्रदेश में नए तहसीलों का ऐलान भी किया गया है जिसमें नांदघाट, सुहेला, भडग़ांव, सीपत, बोदरी, बिहारपुर,
चांदो, रघुनाथनगर, कोचली, कोटमी- सकोला, सरिया,
छाल, अजगरबहार, बरपाली, अहिवारा, सरोना, कोरर,
बारसूर, मर्दापाल, धनोरा, अड़भाड़, कुटरू, गंगालूर,
लालबहादुर नगर, तोंगपाल तहसीलों की घोषणा की की गई है।