रायपुर 29 मार्च 2022।आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। आज शिक्षक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन के लिए गणना लिए प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा अधिक से अधिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को इसका लाभ मिले जिसके लिए सरकार प्रयासरत रहेगा। पंचायत सचिवों की मांग के लिए भी समिति गठित करने का ऐलान किया। अनुकंपा नियुक्ति के लिए भी विचार करने का भरोसा आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिया है।