अं. चौकी। विभिन्न स्थानीय सम स्याओं का निराकरण के लिए विका।स खंड शिक्षा अधिकारी को 12 जनवरी 2021 को ज्ञापन दिया गया था । विगत दो वर्ष की स्थानीय समस्या का निराकरण आज तक नहीं हुआ है। जिसके लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम संगठन के द्वारा लिखित निराकरण के लिए बी ई ओ को दिया गया था। जिस संदर्भ में विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को अल्टीमेटम के अंतिम दिन दिन 18 जनवरी को बिंदुवार चर्चा पर आमंत्रित किया गया था। चर्चा उपरांत फेडरेशन सन्तुष्ट नही हुआ व अपने 21.01.2021 के विकासखण्ड कार्यालय अम्बागढ़ चौकी के घेराव को यथावत रखा
धरना प्रदर्शन जनपद पंचायत चौकी के प्रांगण में सुबह 10.30 से प्रारंभ होगा।
ब्लाक फेडरेशन अं चौकी ने कल के आंदोलन की तैयारी पूर्ण कर ली है।
ब्लाक अध्यक्ष देव कुमार यादव ने बताया ये आम शिक्षकों की आवाज है जिसे पिछले दो वर्षों से अनसुना किया जा रहा था जिसके फलस्वरूप आज फेडरेशन को इस स्तर तक पहुचकर आन्दोलन के लिये बाध्य होना पड़ रहा है।प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने संगठन के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने अपील किया है।