रायपुर 17 दिसंबर 2021। आज सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल का शासन के अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए बुलाया गया था लेकिन आज पहले दौर की वार्ता विफल हो गया है अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ अंतिम बैठक होगी और कमेटी के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया जाएगा जिस पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आसाम असहमति व्यक्त की गई और वार्ता असफल हो गया लिहाजा सहायक शिक्षक प्रदूषण का आंदोलन अब आगे जारी रहेगा आज शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के साथ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में चर्चा हुई स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि मंगलवार को सड़क शिक्षा प्रदान की वेतन विसंगति की मांगों को लेकर बनी कमेटी की आखिरी दौर की बैठक होगी और इस बैठक के बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी लेकिन इस पर प्रतिनिधि मंडल की सहमति नहीं और उन्होंने कहा कि जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं सौंपी जाती तब तक आंदोलन वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता है ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि आंदोलन अब और उग्र रूप से किया जाएगा