कांकेर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्णयानुसार घोषित रणनीति के तहत प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देशानुसार दिनाँक 18.08.2021 को कांकेर जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक कांकेर के पदाधिकारी व सदस्यो ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एस.डी.एम के नाम ज्ञापन सौपा। जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, ब्लॉक संयोजक गणेश रवानी,ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण नायक ने 18 अगस्त को कांकेर एस.डी.एम. की अनुपस्थिति में रीडर को ज्ञापन सौपा। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में शिक्षकों ने चरणबद्ध मांगो के क्रम में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली,28%महंगाई भत्ता,ग्रैच्युटी, अवकाश नकदीकरण, पंचायत संवर्ग के दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र देने की मांग की है।
जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला ने बताया उक्त सभी मांगे सरकार के जनघोषना पत्र में शामिल है। शासन, प्रशासन का ध्यान एशोसिएशन द्वारा लगातार आकृष्ट कराया जा रहा है,किन्तु अभी तक मांगो पर कोई ठोस निर्णय शासन द्वारा नही लिया गया है। एल. बी.संवर्ग में संविलियन के बावजूद उन्हें क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली आदि महत्वपूर्ण लाभ से वंचित रखा गया है।
वर्तमान में मंहगाई चरम पर है,इस स्थिति में केंद्र द्वारा दिये जा रहे 28% मंहगाई भत्ता से भी प्रदेश कर्मचारियों को वंचित रखा गया है।जिससे कर्मचारी वर्ग में काफी रोष व्याप्त है।23 वर्ष की सेवा के बावजूद उन्हें ग्रैच्युटी, अवकाश नकदीकरण का लाभ नही दिया जा रहा है।
ज्ञापन सौपने के दौरान प्रतिनिधि मंडल में अनिल ध्रुव ब्लॉक संगठन सचिव,बलराम वट्टी ब्लॉक पदाधिकारी,नितेश सेन ब्लॉक पदाधिकारी, श्रीमती निवेदिता वर्मा,रोहिणी साहू,हेमलता साहू उपस्थित थे।