बिलासपुर 16 दिसंबर 2018। सरकार के बनते ही शिक्षाकर्मियों ने अपनी मांगों के निराकरण संबंध में प्रयास करना शुरू कर दिया है। 16 दिसम्बर को बिलासपुर के मराठीपुत्री शाला तिलकनगर में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजको का महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें प्रदेश के सभी पांचो सम्भाग से प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि छग प्रदेश में नवनियुक्त सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी से शीघ्र मुलाकर कर सहायक शिक्षको के
4 सूत्रीय मांग संविलियन में वर्षबन्धन की समाप्ति, वेतन विसंगति, क्रमिन्नति,तथा लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति की माँग तथा कांग्रेश पार्टी के विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में घोषित शिक्षक LB को चार स्तरीय समयमान वेतनमान,2 वर्ष सेवा उपरांत संविलियन को तत्काल पूरा करने के लिए चर्चा करेंगे जिस पर सहमति बनते ही वर्ग-3 का भव्य महासम्मेलन किया जाएगा।जिसकी जवाबदारी प्रांतीय संयोजक शिव सारथी व मनीष मिश्रा को प्रभारी बनाया गया साथ ही अन्य सभी प्रांतीय संयोजक इस सम्मेलन समिति के पदेन सदस्य होंगे।
आज के इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फेडरेशन के पंजीयन के बाद बाइलेज के नियमानुसार प्रत्यक्ष चुनाव के जरिये फेडरेशन के प्रांतीय आध्यक्ष सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारियो का चुनाव किया जाएगा तब तक सामूहिक नेतृत्व में फेडरेशन के कार्यो का संचालन किया जायेगा।
सभी संचालको ने प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षको को अपने माँग के लिए आगामी महासम्मेलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है
तथा आशा व्यक्त किये है कि जल्द ही राज्य की नवनियुक्त कांग्रेस सरकार हमारी माँगो को पूरा करेगा।
आज के इस प्रांतीय बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय संयोजक मनीष मिश्रा, शिव सारथी, जाकेश साहू,रंजीत बनर्जी,सी.डी. भट्ट,अजय गुप्ता, अश्वनी कुर्रे,बसन्त कौशिक,छोटेलाल साहू,सुखनन्दन यादव,संकीर्तन नन्द,हुलेश चन्द्राकर,शैलेन्द्र साहू,श्रीमरी किलेश्वरी सांडिल्य,अवधेश शर्मा,विश्वास भगत,विष्णु प्रताप सिंह, संजय सिंह ठाकुर,नैयर अंसारी,रामदेव विश्वकर्मा,कुलदीप जायसवाल,सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के प्रांत स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।