मोहला। पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के ऑनलाईन क्लास सफल बनाने में ब्लॉक अधिकारी तथा कर्मचारियों के अलावा अब पालक भी सामने आ रहे हैं।इस अभियान के तहत पालक संपर्क के दौरान जोन मीडिया प्रभारी राजकुमार यादव की मुलाकात उनके स्कूल ग्राम सोमाटोला के एक ऐसे ही पालक से हुई। दुगाटोला संकुल के प्राथमिक शाला सोमाटोला में कक्षा 4 थी में अध्ययनरत छात्र कुंदन कुमार के पिताजी श्री दुष्यंत देशमुख ने स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को वर्चुअल क्लास के माध्यम से पढ़ाई करने हेतु उन्होंने मोहला जाकर 10000 रुपये का एक नया मोबाइल खरीदा।दुश्यंत देशमुख ने बताया कि अब उनके बच्चों के साथ साथ अन्य बच्चे भी नियमित रूप से ऑनलाईन क्लास में जुड़ रहे हैं तथा cgschool.in में उपलब्ध रीडिंग मटेरिअल,ऑडियो तथा वीडियो के माध्यम से सीख रहे हैं।एबीईओ श्री राजेन्द्र देवांगन,ब्लॉक नोडल श्री केवल साहू,संकुल समन्वयक दुगाटोला श्री मार्टिन मसीह तथा जोन प्रभारी श्री राजकुमार यादव ने इस पर खुशी जाहिर की है।