अम्बिकापुर 23 अप्रैल 2020। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में निवासरत लोगों से फोन पर बात कर कोरोना वायरस एवं लॉकडाउन के संबंध में बातचीत कर हाल चाल जान रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व विधायक एवं रेल संघर्ष समिति के संरक्षक श्री देवेश्वर सिंह से फोन पर बातचीत कर हाल चाल पूछा। प्रधानमंत्री ने श्री देवेश्वर से आत्मीय बातचीत करते हुए अपना ख्याल रखने कहा। श्री देवेश्वर सिंह ने कोरोना संकट से बचाने की गए प्रयासों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने अम्बिकापुर से दिल्ली के लिए ट्रैन चलाने की आग्रह करते हुय कहा कि मेरी पुरानी इच्छा और अभिलाषा है कि अम्बिकपुर से दिल्ली ट्रेन चले और यह आपके हस्तक्षेप से जरूर पूरा होगा। आपने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए बहुत अच्छा कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जैसे एयरपोर्ट का काम पूरा हुआ है वैसे ही आने वाले समय में अम्बिकपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन की सुविधा के लिये भी पहल किया जाएगा। अभी कोरोना संकट से देश को निकालना ही हम सबकी सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।
उल्लेखनीय है कि रेल संघर्ष समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधायक श्री देवेश्वर सिंह ने अंबिकापुर से दिल्ली सीधी ट्रेन सेवा और रायपुर तक एक और ट्रेन शुरू किए जाने की मांग प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री से करते रहे हैं। सरगुजा में रेल सुविधाओं की विस्तार के लिए कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। रेल मंत्री से लेकर विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर ध्यान दिलाया जाता रहा है।