रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।आज भी छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी रहा।छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में आज कोरोना के 768 मरीज पाए गए हैं। ये आंकड़े रात 8:30 बजे तक के हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक आज रायपुर में सर्वाधिक 253 और दुर्ग में 88 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज पूरे प्रदेश के गौरेला पेंड्रा जिले को छोड़ दें, तो बाकी के पूरे 27 जिलों में कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। आज कुल 266 मरीज ठीक होकर कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल 19459 एक्टिव मरीज हैं। वर्तमान मे प्रदेश में7274 मरीज एक्टिव हैं।
रायपुर में आज 253 नये केस सामने आये हैं, जबकि दुर्ग में अभी तक 88 नये मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 67, सुकमा में 53, कांकेर में 49, जांजगीर चांपा में 37, रायगढ़ में 33, बस्तर में 26, कोरिया में 25, बिलासपुर में 23, धमतरी में 19, गरियाबंद में 14, कोंडागांव में 11, बलौदाबाजार में 9, महासमुंद में 8, कोरबा में 8, बालोद में 7, दंतेवाड़ा में 7, जशपुर में 6, बीजापुर में 6, कबीरधाम में 5, नारायणपुर में 4, बेमेतरा में 3, सरगुजा में 2, सूरजपुर में 2, बलरामपुर में 3 मरीज मिले हैं, जबकि मुंगेली में आज सिर्फ 1 मरीज मिले हैं।