रायपुर 4 सितंबर 2018। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के स्कूलों के लिए शाला का समय निर्धारित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक संचालित होंगे। शनिवार को प्रातः 7:30 से 11:30 तक संचालित किए जाएंगे।
दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं का संचालन निम्न कक्षा प्राथमिक अथवा पूर्व माध्यमिक को 7:30 से 11:30 तक संचालित किए जाएंगे वहीं कुछ कक्षा वाले पूर्व माध्यमिक शाला हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षाएं मध्यान्ह 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होंगे।
शनिवार को निम्न कक्षाएं प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक अपराह्न 12:00 से शाम 4:00 बजे तक संचालित होंगे वही उच्च स्तर की कक्षाएं प्रातः 7:30 से 11:30 तक संचालित होंगे।