बालोद— राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा बालोद के जिला संयोजक दिलीप साहू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा सहित संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिकों की मांग पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को देश व्यापी ट्विटर अभियान से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों तक पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को उठाएंगे जिससे केंद्र व राज्य सरकार को गम्भीरता से विचार करना चाहिए।
ट्वीटर पर 30 जून को देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिक माननीय प्रधानमंत्री जी को एवं छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख कर्मचारी मुख्यमंत्री जी को हेज टैग करके #restoreoldpension पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद करेगे ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित सभी पदाधिकारियों ने जिले के सभी कार्मिक संगठनों व समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों से ट्विटर अभियान में शामिल होने की अपील की है ।