*दीप जलाकर NPS कर्मचारियों ने की थी OPS बहाली की कामना*
*विद्यायको का समर्थन पत्र लेने व मुख्यमंत्री जी को अनुशंसा पत्र लिखवाने में NOPRUF की रणनीतिक योजना काम आई*
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा वीरेंद्र दुबे ,लैलूंन भारद्वाज ,रोहित तिवारी , तुलसी साहू, निर्मल साहू , डॉ रवि बंजारे , श्री एस पी देवांगन, श्री बी बी जायसवाल, महेंद्र सिंह राजपूत, शैलेन्द्र सोनी, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश उप संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, मनोज सनाढय, शैलेन्द्र पारीक ने पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार ब्यक्त किया है।
प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि 8 मार्च 2022 को ही NOPRUF छत्तीसगढ़ द्वारा ट्विटर अभियान चलाया गया जिसमें श्री राहुल गांधी जी व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को टेग कर ट्विटर अभियान जिसमें विधायको के समर्थन पत्र को पोस्ट कर राजस्थान की तरह बजट में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करने की मांग की गई थी, तथा दीप जलाकर NPS कर्मचारियों ने की OPS बहाली के लिए प्रार्थना की थी।तथा विद्यायको का समर्थन पत्र लेने व मुख्यमंत्री जी को अनुशंसा पत्र लिखवाने में NOPRUF की रणनीतिक योजना काम आई।
प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने शासन तक जानकारी पहुचाई थी कि पुरानी पेंशन बहाल करने से NPS कर्मचारियों का NSDL में जमा राज्यांश राशि करीब 90 अरब छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को प्राप्त होगा, तथा 14 प्रतिशत राज्यांश राशि जमा नही करने से प्रति वर्ष करीब 20 अरब छत्तीसगढ़ राज्य शासन का बचत होगा, उपरोक्त राशि का छत्तीसगढ़ सरकार विकास कार्यों में उपयोग कर सकेगी, इसके संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू जी, एवं अधिकारियों को आंकड़ो के साथ जानकारी देते हुए चर्चा किया था।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में कहा गया है कि सीपीएफ पर विचार कर, 2004 के पूर्व जो पेंशन योजना थी उसे लागू करने की कार्यवाही की जाएगी, घोषणा होने से जनघोषणा पत्र का वादा पूरा हुआ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई घोषणा भी सहायक के रूप काम आई।
शासन के संज्ञान में लगातार NOPRUF द्वारा लाया जाता रहा है कि नवीन अंशदायी पेंशन योजना ( NPS ) बाजार आधारित योजना है, इस योजना से सेवानिवृत होने वाले NPS कर्मचारियों को अल्प पेंशन का भुगतान हो रहा है, जिससे बुढ़ापे में उनका गुजर बसर अत्यंत पीड़ादायक होता जा रहा है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हेतु शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व अधिकारी, प्राध्यापक व महाविद्यालयीन अधिकारी, स्वस्थ्य कर्मचारी, सीएसईबी, मंत्रालयीन कर्मचारी, न्यायालयीन कर्मचारी,संचालनालयीन कर्मचारी तथा सभी विभाग के कर्मचारी NOPRUF में एकजुट होकर सरकार व शासन का ध्यान आकृष्ट करा रहे थे।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ में प्रदेश के बड़े बड़े कर्मचारी संघ के संजय शर्मा – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे – शालेय शिक्षक संघ, लैलूंन भारद्वाज – क्रांतिकारी शिक्षक संघ, रोहित तिवारी – छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, तुलसी साहू – प्रदेश पंचायत सचिव संघ, निर्मल साहू – राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़, डॉ रवि बंजारे – छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवं अधिकारी संघ, श्री एस पी देवांगन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, श्री बी बी जायसवाल सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, महेंद्र सिंह राजपूत मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, शैलेन्द्र सोनी न्यायालयीन कर्मचारी संघ,द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्य भूमिका में एकजुटता के साथ संघर्ष व प्रयास का सुखद परिणाम आया है।