पंथी। राज्य शासन की सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत शा उ मा वि पंधी में उपस्थित 46 छात्रा को निःशुल्क सायकल प्रदान किया गया है, कक्षा 9 वी के कुल 59 छात्रा को सायकल वितरण किया जाएगा।
सायकल वितरण कार्यक्रम में शाला की प्राचार्य श्रीमती मंजुला शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष नियमित शाला का संचालन नही हो रहा है, किन्तु छात्र असाइनमेंट व ऑनलाइन क्लास से विषय मे जुड़े है, बच्चे अपने रुचि व लगन को बनाये रखें, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी, शासन द्वारा सायकल प्रदान किये जाने से छात्रों को शाला आने में सुविधा मिलेगी, पंधी स्कूल में 8 गांव से बच्चे पढ़ने आते है उन्हें अब आसानी होगी।
कार्यक्रम में अतिथि श्री चित्रकान्त श्रीवास अध्यक्ष शाला प्रबन्धन विकास समिति ने कहा कि छात्रा के पढ़ने की संख्या में वृद्धि हुई है, निःशुल्क सायकल मिलने से दूर की छात्रा भी आसानी से हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा प्राप्त करती है और आगे कालेज के अध्ययन में बढ़ती है, ग्रामीण क्षेत्रो में छात्राओं को सायकल की आवश्यकता सरस्वती सायकल वितरण योजना से पूर्ण होती है, बच्चो को निरन्तर अपना पढ़ना जारी रखने की नसीहत देते हुए अध्ययन में जुट जाने का संदेश दिए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्याख्याता संजय शर्मा ने कहा है कि 11 वर्षो से निरन्तर पंधी स्कूल में सायकल वितरण के दौरान छात्राओं की संख्या बढ़ी है, सायकल मिलने से आने जाने में सुविधा मिलने के कारण छात्रों ने अपना अध्ययन जारी रखा है, इस योजना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला है, शाला के शिक्षण व्यवस्था व परिणाम को उत्कृष्ट बताते हुए छात्रों से मन लगाकर पढ़ने कहा है, सायकल वितरण के प्रभारी व्याख्याता माधुरी कौशिक व तीषु शुक्ला ने पूरी व्यवस्था देते हुए शेष छात्रों को भी सायकल ले जाने कहा है।
कार्यक्रम में संजय शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मनोज वर्मा, शाला प्रबन्धन विकास समिति के सदस्य सीताराम वर्मा, भरत पूरी गोस्वामी, थानेश्वर पटेल, रामायण पूरी गोस्वामी, कबरा वर्मा, हरीश श्रीवास, लव यादव, कयूम खान, रामसजीवन साहू, शेखर बन के साथ ही शाला परिवार से हेमलता वर्मा, अर्चना देवांगन, अपर्णा त्रिपाठी, शुभाश्री साहू, हेमंत शर्मा, प्रीति पांडेय, मधु मनहर, सुरेश टाइगर, केशनी साहू, श्रीकांत धर दीवान, मनोज गुरुदीवान, ओमप्रकाश दुबे, लक्ष्मी श्रीवास, राजकुमार राठौर सहित पालक व छात्र कोरोना निर्देश का पालन करते हुए शामिल थे।