पंचायत/ननि के 960 आश्रित परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति संभव….उप संचालक स्तरीय अंतर्विभागीय समिति का प्रस्ताव शासन को…..मुख्यमंत्री से संवेदनापूर्ण शीघ्र निर्णय की मांग…..टेट व डीएड के शर्त के कारण 8 वर्षो से है अनुकम्पा नियुक्ति से वंचित
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान,उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढय, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा कि पंचायत/ननि संवर्ग के दिवंगत 960 शिक्षा कर्मियों के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मांग पर शासन द्वारा उप संचालक स्तरीय अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है।
अंतर्विभागीय समिति में पंचायत विभाग व शिक्षा विभाग के 2 – 2 अधिकारियो को सुझाव देने की जिम्मेदारी दी गई है, जिस पर समिति द्वारा विचार किया जाकर कुछ शर्त के साथ सकारात्मक विचार करने सुझाव शासन को दिया गया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि जिस प्रकार शासकीय सेवको के परिजनों को बाधा हटाकर नियुक्ति दिया गया,,,उसी प्रकार की संवेदना व अनुग्रह कर शासन तत्काल उप संचालक स्तरीय अंतर्विभागीय समिति से शासन को प्रदत्त प्रस्ताव को लेकर दर दर भटक रहे शिक्षा कर्मियों के आश्रित को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करें।
ज्ञात हो कि 2012 से जुलाई 2018 के (संविलियन) पूर्व दिवंगत शिक्षा कर्मियों के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन लगातार मंत्रियों, अधिकारियों को प्रत्यक्ष व सोशल मीडिया के माध्यम से निरन्तर मांग करते आ रहे है।
दिनांक 2 /11/2020 व 25 /5/2021 को पत्र लिखकर मांग किया गया है
शासन को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा तथ्यात्मक पक्ष के साथ तकनीकी संविलियन मानते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने तथा प्रशिक्षण व टेट के बंधन को शिथिल करने का सुझाव के साथ मांग किया गया है।