नवंबर 2020 को संविलियन हुए छुरा ब्लॉक के 56 शिक्षकों को दो माह से नही मिला वेतन…दो माह से वेतन नही मिलने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है….CGTA ने शीघ्र वेेेतन भुगतान करने का किया मांग
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश सह सचिव विनोद सिन्हा एवं छुरा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा है कि नवंबर 2020 में 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत/ननि संवर्ग के छत्तीसगढ़ सरकार ने संविलियन की घोषणा किये है।संविलियन की प्रकिया तो पूर्ण हो गई है।साथ ही आदेश भी जारी हो गया है लेकिन उन शिक्षको को 1 दिसंभर को वेतन मिलना था।लेकिन छुरा ब्लॉक के उन 56 शिक्षको को वेतन नही मिल पाया है।जबकि आई डी जनरेट व प्रान शिफ्टिंग का काम पूर्ण हो गया है।उसके बाद भी वेतन भुकतान न होना समझ से परे है।जिससे छुरा ब्लॉक के नवंबर 2020 में संविलियन हुए 56 शिक्षक साथियों को वेतन नही मिलने से मायूसी हाथ लगी है। हमारे नए संविलियन साथियों को वेतन का इंतजार करते करते आज दो माह हो गए लेकिन छुरा विकासखण्ड उन 56 शिक्षको को नया साल पर वेतन नही मिलने से मायूसी के सिवा और कुछ नही मिला। प्रदेश के माननीय भूपेश बघेल सरकार के द्वारा संविलियन की शौगात के बाद भी शिक्षा कार्यालय छुरा के लेट लतीफी के कारण छुरा ब्लॉक के नव संविलियन शिक्षक वेतन को तरस गए है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश सह सचिव विनोद सिन्हा, छुरा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष साहू, जिला उपाध्यक्ष नरेश्वर यादव,कमलकिशोर ध्रुव,केशव सेन,विरेन्द्र साहू,गोवर्धन यदु,घनश्याम यादव,योगेंद्र साहू,पंकज साहू,तौफीक आलम,हेमलाल ध्रुव,सुनील तिवारी,माणिक साहू,देवलाल यादव,असवंत नेताम, अशोक ठाकुर,केशव साहू,झमेश्वर ध्रुव,गौतम सिन्हा, त्रिलोक साहू सहित संघ के लोगो ने शीघ्र ही वेतन भुकतान की मांग की है।