बिलासपुर।आज बिलासपुर में प्रमुख सचिव डा .आलोक शुक्ला जी का आगमन हुआ और मंगला अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया साथ ही
पढई तुहर पारा के अंतर्गत चल रहे मोहल्ला क्लास में मन्नाडोल तिफरा का कठपुतली कार्यक्रम को वहीं पर शिक्षकों ने प्रस्तुत किया सचिव महोदय ने तालियां बजाकर सराहना कि और पढ़ई तुहर पारा के माध्यम से चल रहे शिक्षकों का प्रयास को सराहा।
लगातार लगभग तीन महीने की मेहनत कोरोना काल में शिक्षा की अलख जगाने चिंता जनक स्थिति में भी शिक्षको का सुरक्षा के साथ जागरूकता कठपुतली के माध्यम से शिक्षा को जोड़कर मोहल्ला क्लास संचालन किया जा रहा था।
जिसे शिक्षा विभाग के लगभग सभी अधिकारियों संचालक से लेकर डीईओ,बीईओ बिल्हा,एबीईओ बिल्हा,
डीएमसी बिलासपुर,बीआरसी बिल्हा,युआरसी, सभी ने लगातार निरीक्षण कर जरूरी सलाह भी दिए।
शाला संचालन सहायक शिक्षक सत्येन्द्र श्रीवास, भूपेंद्र कौशिक मन्नाडोल प्राथमिक शाला से और उषा कोरी मेडम परसदा प्राथमिक शाला से लगातार बच्चों के कौशल विकास के लिए प्रयास कर रहे थे और इस कार्य में तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन जय कौशिक व्याख्याता हायर सेकंडरी स्कूल तिफरा और संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय और मेंटर रंजीत बनर्जी द्वारा दिया जा रहा था
आज प्रमुख सचिव महोदय के साथ कलेक्टर बिलासपुर से लेकर मिशन संचालक एम सुधीर तथा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की उपस्थिति रही सभी ने मोहल्ला क्लास के लिए मन्नाडोल तिफरा के कठपुतली कार्यक्रम को देखा खुश हुये ।सब की उपस्थिति से मेहनत सफल रहा