रायपुर 17 मई 2018।कहा जाता है कि दीवारों के भी कान होते हैं पर प्रदेश के शिक्षाकर्मियों ने एक नई कहावत को जन्म दिया है दीवारें भी बोलती हैं।विधानसभा मिशन..हमारा संविलियन.. मिशन के तहत प्रदेश के सभी जिलों में वॉल- पेंटिंग के सहारे शिक्षा कर्मियों ने अपनी संविलियन की मांग को तेज कर दिया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत नगरी निकाय मोर्चा के द्वारा 11 मई को रायपुर में महापंचायत का आयोजन किया गया था और महापंचायत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 26 मई को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संविलियन संकल्प दिवस के तहत सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में विधानसभा मिशन हमारा संविलियन का आगाज करते हुए वॉल पेंटिंग के सहारे आम जनता तक अपनी मांगों को पहुंचाने की तैयारी कर ली है।सरगुजा जिले सेल्फी विथ फैमिली,सेल्फी विथ कम्युनिटी के बाद अब सेल्फी विथ स्टूडेंट,सेल्फी विथ फ्रेंड्स तथा वाल पेंटिंग कार्य एवं पोस्टर बनवाने में जुटी हुई हैंऔर जल्द ही पूरे प्रदेश भर में इस मुहिम का असर दिखाई देने लगा है।बस्तर में भी वाल पेटिंग विथ सेल्फी अभियान जोरों पर है। वॉल पेंटिंग और पोस्टर के सहारे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वहां के शिक्षक पंचायत संवर्ग वॉल पेंटिंग के सहारे अपनी बातों को आम जनता के समक्ष रखेंगे एवं संविलियन की मांग को अवगत कराते हुए राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे तथा शीघ्र ही सभी शिक्षा कर्मियों को संविलियन का लाभ देने की मांग करेंगे।