धमतरी। जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि उषा साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी बी यदु ने बताया कि दिवंगत शिक्षक एलबी संवर्ग के आश्रित परिजनों का अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन लंबे अरसे से लंबित है। संघ ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ रजनी नेल्सन से दिनांक 19/08/2020 को सौजन्य मुलाकात कर मृत शिक्षकों के परिजनों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति का प्रदान करने का आग्रह किया था। तत्पश्चात संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने 31/08/2020 को पुनः डेलीगेशन एवं ज्ञापन देकर शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। जिस सबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति आदेश जारी करने की बात कही गयी, लेकिन सितम्बर 2020 में कुछ प्रकरण पर नियुक्ति की गयी जिसके कारण से शेष बचे परिजनों के द्वारा संगठन के सामने आक्रोश व्यक्त किया गया। जिला संगठन ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ रजनी नेल्सन से 18/09/2020 को पुनः मुलाकात कर दिए गए अनुकंपा नियुक्ति पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए शेष पात्रताधारी परिजनों का दिनांक 25/ 09/2020तक अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने एवं उनके समस्त सत्वो का भुगतान करने हेतु समस्त वेतन आहरण एवं संवितरण,अधिकारी को निर्देशित करने का आग्रह किया था, जिसे स्वीकार करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की बात कही। लेकिन आज पर्यंत पात्रताधारी परिजनों का पूर्ण अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया गया है ,जिसके कारण से एल बी संवर्ग के दिवंगत शिक्षको के परिवार जनों को मानसिक एवं आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे एल बी संवर्ग शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
फलस्वरूप संगठन ने
अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि 15/10/2020 तक अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी नहीं करने पर 16/10/2020 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे संबंधित अल्टीमेटम ज्ञापन 8 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित जिला प्रशासन धमतरी को दिया गया था।
किंतु आज पर्यंत तक मृत एलबी संवर्ग के परिजनों आश्रितों को पूर्ण रूप से अनुकंपा नियुक्ति हेतु आदेश जारी नहीं किया गया है। इसलिए संगठन की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पूरे जिले भर के पदाधिकारी एवं शिक्षक संवर्ग तथा पात्रता धारी परिजन द्वारा एकत्रित होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी का घेराव किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव पश्चात अपनी मांगों के शीघ्र ही निराकरण के लिए ज्ञापन जिलाधीश धमतरी को सौंपा गया। जिलाधीश जय प्रकाश मौर्य ने इस मामले पर डी ई ओ धमतरी को तलब कर प्रकरण निराकरण की बात कही। पश्चात डीईओ डॉ रजनी नेल्सन ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित कर इस मुद्दे पर चर्चा किया। प्रतिनिधिमंडल ने उनको अपनी समस्याओं उसे अवगत कराते हुए इन मुद्दों पर अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए प्रमुखता से अपनी बात रखी। जिस पर डी ई ओ ने त्वरित पूर्वक प्रकरणों के निराकरण की बात कही।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई के घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से– जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहु, प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेंद्र पारीक, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्री मती बी यदु, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू रुकमणी रमन चंद्राकर, गणेश प्रसाद साहू, तीरथ राज अटल , जिला सचिव बलराम तारम, जिला संयोजक- प्रदीप साहु, जिला महासचिव- डॉ आशीष नायक, कैलाश प्रसाद साहू राहुल नेताम, जिला सह सचिव फणेन्द्र शाडिल्य ,जिला पदाधिकारी खुबलाल साहु, श्रीमती सविता छांटा श्रीमती बिंदु ध्रुव ,ब्लॉक अध्यक्ष गण- शैलेंद्र कौशल नगरी, गेवा राम नेताम धमतरी, रमेश कुमार यादव मगरलोड ,एवं तोमल साहू , टीकम सिन्हा,ज्ञानेश्वर सिन्हा, वीरेन्द्र कुमार साहु, कंवल राम साहु, शेषनारायण साहु, नरेश कुमार साहु, राम किशोर सिन्हा बसंत कुमार साहू, गीतेश्वर कुमार साहू , सेवक साहू, महेश कोसरे, युवराज साहू, जितेंद्र कुमार ध्रुव सील ,विषय राजकुमार सिंह देवेंद्र कुमार साहू पवन कुमार साहू देवानंद साहू भरत साहू, दिनेश कुमार यादव, अनूप कुमार साहू, पवन कुमार देवांगन, अरुण यादव , सिद्धेश्वर साहू , विष्णु राम वट्टी, अरविंद सोम, रेखराम भारती , थम्मन लाल साहू , डीगेश्वरी साहू , देवराज मंडावी , डमरू लाल साहू, राकेश कुमार गायकवाड , गिरधारी लाल साहू, रामशरण ध्रुव, विष्णु राम वटी ,अशोक कुमार महिलांग, प्रफुल्ल चंद्र सिंहसार, भरत व्यास, देवेंद्र कुमार ,ममता प्रजापति ,अनिरुद्ध नेताम, गजानंद सोन, खिलेश्वर साहू, टिकेश साहू ,श्रवण कश्यप, भुनेश्वर दिवाकर ,गजराज ओटी, रूपेश कुमार साहू, नारद कुमार देवांगन, उमेश कुमार यादव, शेखर आवडे, धर्मेंद्र कुमार साहू योगेश ध्रुव, मुरारी साहू , मनीष क्षत्रिय, रामचरण मिश्रा, के पी साहू , रोशन लाल साहू ,भगवती सोनी , दीपेंद्र साहू ,टीकाराम सिन्हा ,हेमंत सोनकर ,सतीश साहू, शीतल नायक , राधेश्याम ध्रुव, खेमलाल साहू ,उत्तम कुमार साहू ,बृजेश कुमार सिंघोर — सहित बहुत अधिक संख्या में संघ पदाधिकारी गण एवं शिक्षक संवर्ग परिजनो में कु झरना, मुकेश कुम्भकार ,सुषमा तारम आदि सम्मिलित हुए।