कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति में ढील देने के बाद कोरबा जिला में 48 पदों पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति की गई। जिससे आश्रित परिवारों को आर्थिक लाभ मिलने से खुशहाल जीवन यापन कर सकेंगे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडेय जी को ज्ञापन सौंपकर जिले के सभी दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद पर शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की गई थी।
शिक्षक नेता मनोज चौबे ने बताया कि संघ की माँग व ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडेय जी ने 28 मई को दिवंगत परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। डीईओ ने सहानुभूति का परिचय देते हुए प्राप्त आवेदनों में से पात्र 48 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी किए।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों सहित जिले के कर्मचारियों ने डीईओ श्री सतीश पांडेय जी को धन्यवाद ज्ञापित किए। एवं शेष प्रकरणों पर भी शीघ्र निराकृत करने की मांग रखें।
प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत,प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैयालाल देवांगन,जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि दिवंगत परिवारों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति मिलने से अपने बच्चों कोत्रअच्छा शिक्षा देकर खुशहाल जीवन यापन कर सकेंगे।
प्रमोद सिंह राजपूत, कन्हैया देवांगन,मनोज चौबे,नरेंद्र चंद्रा,प्रदीप जायसवाल,बुद्धेश्वर सोनवानी, श्रीमती माया छत्री,श्रीमती मधुलिका दुबे, श्रीमती प्रियंका सिंह,श्रीमती अर्चना जाधव,यशोधरा पाल, श्रीमती अरुधंति मिश्रा,मनोज लोहानी,रामनारायण रविंद्र,राधे मोहन तिवारी,अशोक भारद्वाज, अनिल भट्टपहरे,आनंद पांडेय,उपेंद्र राठौर,महावीर चंद्रा,राम शेखर पांडेय, चंद्रिका पांडेय, वेदव्रत शर्मा,शिव साहू,मनोज शिंदे,बसंत मिरी,कन्हैया साहू, विजय बहादुर,अरुण कुर्रे आदि ने स्वागत करते हुए शेष लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने की मांग किए।