रायपुर छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर जुलाई 2020 को 8 साल की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले पंचायत संवर्ग के शिक्षको को जुलाई 2020 से पूर्व के नियमनुसार लाभ दिए जाने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविलियन नियम के तहत वर्तमान में 8 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले पंचायत संवर्ग के शिक्षको उनकी 8 साल की सेवा के आधार पर संविलियन का लाभ दिया जाना चाहिए।2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षको को सरकार भले ही नवम्बर में संविलियन का लाभ प्रदान करे हम इस निर्णय का स्वागत करते है परन्तु इनके कारण 8 साल की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके हजारो शिक्षको को 4 माह विलंब से संविलियन किया जाना समझ से परे है विभाग के नियम अनुसार 8 साल की सेवा अवधि वाले शिक्षको को जुलाई 2020 की स्थिति में संविलियन होना तय था परन्तु सरकार के नए नियम से ऐसे साथियो को भारी आर्थिक नुकसान व वरिष्ठता के सम्बंध में नुकसान उठाना पड़ रहा है।फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा सुखनंदन यादव अजय गुप्ता शिव सारथी दिलीप पटेल कौशल अवस्थी रंजीत बनर्जी पुरुषोत्तम झाड़ी छोटे लाल साहू श्रीमती प्रेमलता शर्मा उमा पांडेय सी डी भट्ट बलराम यादव अस्वनी कुर्रे बसन्त कौशिक हुलेश चन्द्राकर विकास मानिकपूरी रवि लोह सिंह चन्द्रप्रकाश तिवारी राजकुमार यादव बी पी मेश्राम आदित्य गौरव साहू जलज थवाईत राजेश प्रधान श्रीमती बनमोती भोई श्रीमती इंदु यादव श्रीमती दुर्गा वर्मा तरुण वैष्णव नोहर चन्द्रा महेश कुमार सेठी मनोज अम्बष्ट श्रीमती दीप्ति बिसेन श्रीमती गायत्री साहू शैलेश कुमार सहित समस्त पदाधिकारियों ने सरकार से 8 साल की सेवा वाले समस्त पात्र शिक्षको का संविलियन नियम के तहत जुलाई 2020 की स्थिति में संविलियन करने की मांग की है।