बालोद 14 जुलाई 2018।जिले के पांचो विकास खंड बालोद,गुरूर,गुंडरदेही,डौंडी व डौंडीलोहारा मे संविलियन शिविर मे जिले के 8 वर्ष व 8 वर्ष से अधिक सेवावधि पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग की इंपलाई डाटाबेस,ई पेरोल आई डी सहित सभी प्रविष्टि हेतु विकास खंड मुख्यालयो मे संविलियन शिविर की शुरुआत हुई ।विकास खंड कार्यालयो द्वारा व्यवस्था बनाने संकुल वार शिक्षको के ई कोष प्रविष्टि हेतु समय निर्धारित कर दिया गया है ।जिले के गुंडरदेही विकास खंड मे 12 जुलाई से चार दिवसीय शिविर आयोजित है।
छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू ने बताया कि पांचो विकास खंड मे शिविर के लिए शासन के निर्देश पर जिला कार्यालय द्वारा नोडल अधिकारी के नेतृत्व मे टीम बनाकर उनके निर्देश व मार्गदर्शन पर कार्य संपन्न कराए जा रहे है।अलग अलग 6 काउंटर द्वारा चरणबद्ध क्रम मे दस्तावेज प्रविष्ट सहित सारे कार्य कराए जा रहे है।संबंधित कर्मचारी के नए डी डी ओ कोड,कर्मचारी कोड शिविर मे उनके डीडीओ अधिकारी के द्वारा शिविर मे उपलब्ध कराया जाना है।आनलाइन अंतिम वेतन प्रमाण पत्र भी कर्मचारियो को प्रदान कर दी जाएगी ।साथ ही सीपीएस कटौती हेतु अब तक प्रान नंबर से वंचित शिक्षक पंचायत को प्रान नंबर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शिविर मे पूर्ण करने की तैयारी की गई है । एन पी एस शिफ्टिंग के लिए भी शिक्षको को पूर्व से ही प्रपत्र उपलब्ध कराए गए है।शिविर मे संपूर्ण प्रविष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी कार्यालयो द्वारा पहले से ही सभी को अवगत कराया गया है ।ताकि सभी की प्रविष्टि समय सीमा मे की जा सके ।वही संविलयित शिक्षको के माह जुलाई के वेतन देने की समय सीमा भी सरकार ने तय कर दी है ।जिसकी तैयारी भी की जा रही है ।
संघ जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि संविलियन की प्रक्रिया मे संसय के कुछ विषयो को स्पष्ट कर संघ की मांग पर स्कूल शिक्षा विभाग ने कल 13 जुलाई को आदेश जारी किया है।संघ ने मांग की है कि 8 वर्ष की बंधन को हटाते हुए समानुपातिक वेतन सहित समस्त वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान के विषय पर सरकार शीघ्र निर्णय ले।इन विषयो पर सरकार द्वारा अब तक निर्णय न हो पाने से नाराजगी बढती जा रही है ।
दो दिन तक चलने वाले संविलियन शिविर मे जिले के लगभग चार हजार शिक्षक पंचायत अब नियमित शिक्षक बन जाएगे।पदाधिकारियो ने शिविर स्थल पर सभी आवश्यक सुविधा की अपेक्षा करते हुए सभी प्रकरणो का शिविर मे ही निराकरण कर ई कोष प्रविष्टि करने की मांग अधिकारियो से की है।शिविर स्थलो पर सहयोग के लिए पदाधिकारियो ने भी टीम तैयार की है।संघ ने पात्रता धारी व दायरे मे आने वाले सभी शिक्षको को आवश्यक दस्तावेज जिसमे प्रान कार्ड,पेन कार्ड,आधार कार्ड,बैंक पासबुक सहित सभी दस्तावेज की तैयारी कर शिविर मे उपस्थित होने व अनिवार्य रूप से प्रविष्टि कराने की अपील की है ।