जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार भार्गव जी का अभिनंदन कार्यक्रम

0
905

बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में आज आदरणीय श्री अशोक कुमार भार्गव जी जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर का अभिनंदन समारोह रखा गया और उनके सेवाकाल की विभिन्न स्मृतियो को प्राचार्य श्रीमती मृदुला त्रिपाठी मेडम जी ने साझा किया और जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने सभी शिक्षकों को अपने उद्बोधन में कहां कि बच्चे हीरा है और शिक्षको को समझने की आवश्यकता है उन्होंने कहा अपने कर्त्तव्य के दौरान उन्होंने कर्ई जवाबदारी मिली सभी को निभाते हुए आज सेवानिवृत्त होने जा रहा हूं और तिफरा शाला परिवार में सभी के बीच आज के दिन जो स्नेह मिला उसे जीवन भर याद रखने की बात कही साथ ही साथ सभी को धन्यवाद भी दिया इस अवसर पर श्रीमती अनिता राजेंद्र शुक्ला, श्रीमती अनिता श्याम कार्तिक वर्मा, संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे संकुल के कुछ शिक्षकों का जिन्होंने कोविड -19 कोरोना महामारी का दौरान पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम में मिले उत्तरदायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया उन्हें प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जिसमें जय कौशिक व्याख्याता को तकनीकी सहायक बिल्हा के रुप में साथ ही साथ मोहल्ला शाला कठपुतली कार्यक्रम और संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में संयोजन करने और श्रीमती उषा कोरी सहायक शिक्षिका परसदा,सत्येन्द्र श्रीवास सहायक शिक्षक मन्नाडोल, रंजीत बनर्जी सर सहायक शिक्षक तिफरा को कठपुतली कार्यक्रम को कोरोना काल मोहल्ला शाला में पहचान दिलाने और संकुल के सभी कार्यक्रमो में विशेष सहयोग के लिए प्रमाणपत्र दिया गया,ज्योति कोन्हेर मेडम का रोबोट (बोलने और चलने वाला ) नवाचार के लिए अच्छा प्रयास करने मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया , योग के बच्चों को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से मेडल और प्रमाणपत्र लाने मिर्जा रज्जाक बेग सर बधाई दी गई और जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रमाण पत्र अपने हाथों से देकर उत्साहित किया ! कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रविकांत दुबे सर ने किया 
तिफरा शाला परिवार की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री अशोक कुमार भार्गव सर जी को स्मृतिचिन्ह सहित साल और बुके देकर सफलता पूर्वक सेवा पूर्ण करने बधाई दी गई और आने वाले समय के लिए स्वस्थ जीवन और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई
कार्यक्रम में शाला विकास समिति सदस्य दौलत साहू नवीन साहू, कृष्ण कुमार कश्यप, इंद्रजीत निर्मलकर सहित श्रीमती सीमा गोस्वामी,रेखा दुबे, रामानंद यादव, रजनीगंधा बेहार,जय कौशिक, कृष्णा तिवारी, रामकुमार सोनी, मिर्जा रज्जाक बेग, विजय महिलांगे, सरस्वती उपाध्याय,सुमन शुक्ला ,नितीलिका शर्मा, मधुलिका त्रिपाठी,बबीता सिंह, दुर्गेश नंदिनी सिंह, धनेश्वरी लगर,इंदु शर्मा,सविता त्रिवेदी,सपना पाण्डेय,भाग्यश्री मंगरुलकर, सुमन राय, द्वारिका सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार साहू सभी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.