बिलासपुर 27 अगस्त 2018। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के 1669 शिक्षक पंचायत को शिक्षा विभाग में संविलियन करते हुए शिक्षक एल बी के लिये संविलियन आदेश जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि राज्य शासन 8 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग को शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक एल बी, शिक्षक एल बी, और व्याख्याता एल बी के रूप में संविलियन करने का निर्णय लिया है।उक्त निर्णय के परिपालन में अधिकांश जिलों में 10 अगस्त की स्थिति में संविलियन आदेश भी जारी कर दिए गए थे। बिलासपुर जिले में भी 1246 ई संवर्ग में शिक्षक एल बी के लिए आदेश जारी किया गया है। वही 423 टी संवर्ग में शिक्षक एल बी के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि सहायक शिक्षक एल बी के लिए संविलियन आदेश भी शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे।