Home छत्तीसगढ़ जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में CPS को लेकर वृहद मंथन
कोरिया,। CPS जमा कराने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरिया के अनुरोध पर शीघ्र एक प्रभावी कमेटी गठन की संभावना ताकि इस समस्या को मुकाम तक पहुंचाया जा सके “” आज के इस अति महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सादर धन्यवाद हृदय से आभार “”” आशा है श्री मॉन कलेक्टर महोदय कोरिया के निर्देशन एवम माननीया सीईओ zp कोरिया के कुशल मार्गदर्शन में हम सफलता जरूर प्राप्त करेंगे।
“””” विनीत “”””””
छग टीचर्स एसोसिएशन कोरिया छग
error: Content is protected !!