छ ग शिक्षक फेडरेशन कल प्रदेश के समस्त जिलो में कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम सौपेगा ज्ञापन
रायपुर छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन कल सौपेगा वार्षिक वेतन वृद्धि में लगी रोक हटाए जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।
प्रदेश इकाई के आह्वान पर एक तिथि में समस्त जिलों में दिया जाएगा ज्ञापन।
उक्त सम्बन्ध में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जारी बयान में बताया कि वार्षिक वेतन वृद्धि में रोक लगाए जाने के निर्णय से प्रदेश के कर्मचारियों में काफी नाराजगी है खास कर सहायक शिक्षक इस निर्णय से हताश हुए है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वेतन वृद्धि रोका जाना एक कर्मचारी के लिए दंडनात्मक निर्णय होता है जबकि वर्तमान समय मे संकट के इस दौर पर हर कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपना कर्तव्य निभा रहा है ऐसे में राज्य सरकार का वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय काफी निराशाजनक है।
छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन इस निर्णय को बदलने की मांग को लेकर प्रदेश के मुखिया के नाम कल ज्ञापन सौपेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के समस्त जिला अध्यक्षगणों से अपील की है कि वे कल के ज्ञापन अभियान को सफल बनाए ।
साथ ही मिश्रा ने कहा कि शासन के नियमो का पालन करते हुए समस्त पदाधिकारी मास्क व पर्याप्त दूरी के साथ ज्ञापन सौपे।
छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता प्रदेश अनुशाशन समिति प्रभारी सी डी भट्ट अस्वनी कुर्रे शरण दास प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बलराम यादव सिराज बक्श प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल कौशल अवस्थी श्रीमती प्रेमलता शर्मा रवि प्रकाश लोह सिंह प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती उमा पांडेय हुलेश चन्द्राकर विकास मानिकपूरी बसन्त कौशिक प्रदेश महामंत्री छोटे लाल साहू आदित्य गौरव साहू प्रदेश संग़ठन मंत्री चन्द्रप्रकास तिवारी रणजीत बनर्जी प्रदेश विधिक सलाहकार शिव सारथी बी पी मेश्राम राजेश प्रधान श्रीमती बनमोती भोई श्रीमती खिलेस्वरी शांडिल्य जाजल थवाईत राजकुमार यादव ने समस्त जिला टीम से ज्ञापन अभियान को सफल बनाने की अपील की है।