कोरबा.छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने पेश किया संवेदनशीलता का अनूठा उदाहरण,दिवंगत शिक्षिका के परिवार को 18313 रुपये की संवेदना राशि प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि शिक्षिका श्रीमती दीपाली राय (व्याख्याता) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल, विकासखंड कोरबा,जिला कोरबा में पदस्थ थी। जिनका गंभीर बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया।जिससे उनके परिवार के साथ शिक्षक समाज में शोक का माहौल है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा द्वारा चलाई जा रही है संवेदना राशि योजना के तहत कोरबा ब्लॉक के संवेदना प्रभारी एवं संघ के ब्लाक अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा जी के नेतृत्व में स्वर्गीय श्रीमती दीपाली राय व्याख्याता के पति सुमित राय एवं उनकी पुत्री की को संघ के पदाधिकारी व शिक्षकों द्वारा 7 मार्च दिन रविवार को उनके गृह ग्राम कोरबा में दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम में शामिल होकर 18313 रुपए संवेदना राशि प्रदान किया गया। उनकी पुत्री कॉलेज की पढ़ाई कर रही है।
संघ के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे एवं कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा ने बताया कि जिले में संवेदना योजना चलाई जा रही है जिसके तहत किसी शिक्षक के आकस्मिक निधन होने पर उनके दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत परिवार को संवेदना राशि देकर जीवन यापन हेतु मार्गदर्शन दिया जाता है।संघ द्वारा चलाई चलाई जा रही संवेदना योजना में शिक्षकों ने शामिल होकर अपने साथी शिक्षकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किये।दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम में वेदव्रत शर्मा,अखिलेश कुमार जैन,श्रीमती शोभा यादव,एल आर कर्ष,भागीरथी साहू,सी पी एस करसाल,श्रीमती आबिदा चक्रवती,श्रीमती अर्चना भारती,आर एन रविंद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।