बिपासपुर। शासन के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन संकुल केंद्र पंधी में संकुल प्राचार्य संजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती प्रतिमा के पूजन माल्यार्पण एवं सेजेस पंधी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ, कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति पंधी के नवनियुक्त अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा का अभिनंदन किया गया, संकुल शैक्षिक समन्वयक धर्मेंन्द्र प्रकाश गौरहा द्वारा संकुल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य संजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में शाला में छात्रों के अध्ययन अध्यापन के संबंध में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों व समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए उन कठिनाइयों समस्याओं के संबंध में पालकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, उन्होंने पालकों से छात्रों के अध्ययन में रुचि लेने व विद्यालय से सतत संपर्क में रहने की अपील की, उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा के बाद पालको को बुलाया जाता है, पर आपकी उपस्थिति कम होती है, इससे छात्रो की सही स्थिति से आप अपरिचित होते है, श्री शर्मा ने मेगा बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित पालकों के साथ ही इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास करने वाले संकुल के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
पंधी स्कूल एसएमडीसी के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा ने कहा कि हम पालको को अपने छात्रों के ऊपर नजर रखना चाहिए, स्कूल में शिक्षण का काम तो शिक्षक करते ही है, अभिभावक को चाहिए कि घर मे बच्चो को नियंत्रित रखें।
विशेषज्ञ चिकित्सक की कड़ी में शासकीय आयुर्वेद औषधालय पंधी के चिकित्सक डॉ.अजय भारती ने मौसमी बीमारियों खानपान एवं सावधानियों के संबंध में विस्तार से पालकों को जानकारी दी, पालक शिक्षक मेगा बैठक के 12 मुद्दों पर सेजेस पंधी की व्याख्याता हेमलता वर्मा, प्रीति पांडे, शिक्षिका स्नेह सिंह एवं सावित्री सेन द्वारा सारगर्भित व्याख्या कर पालको को सहयोग करने कहा गया।
कार्यक्रम में पहुंचे संभागीय शिक्षा कार्यालय के सहायक संचालक एच. सी. दिलावर और भूपेंद्र कौशिक जी ने भी पालकों से रूबरू होकर अपना विचार रखा, उन्होंने इस बैठक को छात्रों के विकास के लिए और पालकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया, उन्होंने पालको की बड़ी उपस्थिति की सराहना की।
मेगा बैठक में भारतमाता, छत्तीसगढ़ महतारी व महात्मा गांधी के रूप में झांकी बैठाया गया था, टीएलएम को आकर्षक रूप से व्यवस्थित किया गया था।
संकुल के प्रत्येक शाला के 2 – 2 जागरूक पालको का सम्मान किया गया।
सेजेस पंधी के कक्षा दसवीं में उच्चतम अंक प्राप्त मेधावी छात्रों अंबा प्रसाद एवं कुमारी रिचा केवट ने भी अपने अनुभव पालकों के सामने रखें कार्यक्रम में पालकों की ओर से जवाहर केंवट, आरती जांगड़े व कुछ अन्य पालकों ने अपना सुझाव दिया।
पालकों के इस मेगा बैठक में प्रत्येक शाला के सक्रिय पालकों का मंचस्थ अतिथियों द्वारा श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम में सेजेस पंधी की छात्रा द्वारा कत्थकली नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा प्राथमिक शाला देवरी की छात्राओं द्वारा एक अंग्रेजी कविता का वाचन किया गया।
कार्यक्रम में हाई स्कूल कौड़िया के प्राचार्य रजनीश अरोरा व्याख्यातागण हेमलता वर्मा, प्रीति पांडे, मधु मनहर, हेमंत शर्मा, के.के.यादव, संकुल समन्वयक धर्मेंन्द्र प्रकाश गौरहा प्रधान पाठक व शिक्षकगण चंद्रकांत तिवारी, विजया कुर्रे, चानी ऐरी, स्नेहा सिंह, प्रेमी लकड़ा, सिंधु खरे, कृष्ण कुमार रात्रे, मनोज सिदार, रवि शंकर पांडे, मनोज कौशिक, सावित्री सेन, कल्पना सिंह, ज्ञानचंद पांडे, चंद्रकला श्रीवास व पालकों में हरीश श्रीवास, कृष्ण कुमार भट्ट, सीताराम वर्मा, रामायण पुरी गोस्वामी, जवाहर केवट, ललित पटेल, आरती जांगड़े, अनीता मेरावी, निलेश कुमार सोरी, रेखा पटेल, ईश्वर गोड़, सुमेंद बंजारे, योगेश शर्मा सहित लगभग 230 पालक उपस्थित थे|