मोहला //-* *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई- मोहला की बैठक दिनांक- 30 अगस्त 2021 दिन- सोमवार को हाई स्कूल मैदान- मोहला में आहूत की गई थी, फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक राज्य सरकार के खिलाफ वादा निभाओ आंदोलन शिक्षक दिवस पर 05 सितंबर 2021 को करने का निर्णय लिया गया है, इस दिन सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेंगे।*
*प्रांतीय महामंत्री- राजकुमार यादव जी ने कहा कि भूपेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को प्राथमिकता से रखी गई थी पर आज ढ़ाई साल बीत जाने के बाद भी सरकार का कर्मचारियों के प्रति उदासीनता देखी जा रही है*
*प्रांतीय महासचिव- प्रेमलता शर्मा ने कहा कि आम सहायक शिक्षकों में अब यह भावना आ गया है कि वेतन विसंगति दूर नहीं तो अगली पारी मंजूर नहीं पूरे प्रदेश में हलचल हो चुकी है, सभी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले हल्ला बोल करने राजधानी-रायपुर में 05 सितंबर 2021 को उपस्थित होंगे।*
*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन-राजनांदगांव के उर्जावान व संघर्षशील जिला अध्यक्ष- शंकर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन 05 सितंबर 2021 को 01 सूत्रीय मांग- वेतन विसंगति दूर करने को लेकर “शिक्षक दिवस” का बहिष्कार कर लड़ाई लड़ने राजधानी- रायपुर में पदयात्रा अधिकारी रैली कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा, जिसमें राजनांदगांव जिले से समस्त 09 ब्लॉक मोहला, मानपुर, राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया, छुईखदान, खैरागढ़ व अंबागढ़ चौकी से लगभग 5000 फेडरेशन से जुड़े सहायक शिक्षक राजधानी-रायपुर में शामिल होंगे।*।
*मोहला ब्लॉक अध्यक्ष- सुनील शर्मा ने कहा कि समस्त संकुलो से सहायक शिक्षकों को अपने हक और अधिकार के लिए शामिल होने की जानकारी दी तथा शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए उस दिन सफेद शर्ट काला पेंट एवं सिर पर काला फीता लगाकर सरकार के वादाखिलाफी ध्यानाकर्षण करते हुए राजधानी रायपुर में आवाज बुलंद करेंगे।*
*05 सितंबर को रायपुर आंदोलन में जाने हेतु मोहला ब्लॉक स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय महासचिव- श्रीमती प्रेमलता शर्मा, प्रांतीय महामंत्री राजकुमार यादव, फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष- सुनील शर्मा, जिला संयोजक- सरिता खान,महिला ब्लॉक अध्यक्ष- श्रीमती लक्ष्मी गेडाम, ब्लॉक सचिव- मक्खन साहू ,ब्लॉक कोषाध्यक्ष- सुशील शांडिल्य, ब्लॉक उपाध्यक्ष- श्रवण डहरे, जिला महासचिव- शिवशंकर कोर्राम, जिला महामंत्री-राजकुमार सरजारे,जिला अनुशासन समिति सदस्य- आलोक मसीह,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष- श्रीमती किरण बाला लाठिया, जिला उपाध्यक्ष-अंजू साहू,जिला महासचिव- श्रीमती असरानी देशमुख, जिला संगठन मंत्री-श्रीमती अमित्रा हिडामे, श्रीमती रुखमणी सिन्हा ,जिला संयुक्त महामंत्री-श्रीमती फूलबाई आर्य श्रीमती,प्रमिला सिन्हा, ब्लॉक सचिव महिला प्रकोष्ठ-श्रीमती भुनेश्वरी सहारे, जिला संगठन मंत्री-श्रीमती करुणा ठाकुर ,ट्राइबल विभाग प्रभारी महिला प्रकोष्ठ-श्रीमती जंत्री ठाकुर ,श्रीमती पुष्पा पुरामें, श्रीमती कौशल्या मंडावी, लेखराम साहू, जिला संगठन मंत्री-खेमचंद ठाकुर, जोन प्रभारी- छब्बी लाल कोरेटी व भूपेंद्र साहू,नरेंद्र देवांगन, रोशन यादव, कौशल किशोर साहू, युगल किशोर सिन्हा, हेमलाल साहू,चेतन धनकर, भरत भोपले, गोकुल सिंह ठाकुर, मोहनलाल साहू राकेश रावटे, दीपक राजपूत, भंवर सिंह साहू, केशर लाल देशमुख, शिव प्रसाद साहू, यशवंत माहले, दाऊ सिंह भुआर्य,र्वीरेंद्र ठावरे आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में मक्खन साहू (ब्लॉक सचिव) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई- मोहला ने दी है।