सुकमा 28 मार्च । छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के बैनर तले जिले व ब्लॉक के पदाधिकारियों ने आज सुकमा जिले के तीनों विकास खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को क्रमोन्नति, समयमान की माँग का ज्ञापन सौंपा।
सभी साथियों को धन्यवाद बधाई, उम्मीद है 31 मार्च को ब्लॉक स्तरीय बैठक को क्रमोन्नति व् समयमान का आवेदन सभी साथियों से लेकर आप सब सफल बनाएंगे।*
*इसमें छगपंननिशिसं सुकमा के कोमलदेव मरकाम (जिला उपाध्यक्ष), राजेंद्र सिंहा (जिला सचिव), किरण मरकाम ( ब्लॉक अध्यक्ष सुकमा), दुष्यंत कौशिक (ब्लॉक अध्यक्ष कोंटा), दुजाल पटेल (ब्लॉक अध्यक्ष छिंदगढ़), डी. पी. बंजारे, विजय शंकर, जागीर खान, राजेश सोनकर, विनयमोहन बृज, केशो राम साहू, तुलाराम बघेल, विलास कुमार साव, भगतराम नायक, खेदूराम कोमरे, संकुल अध्यक्ष एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।*
*आशीष राम*
*प्रांतीय महामंत्री*
*छगपंननिशिसं सुकमा*
*कृष्ण कुमार पुजारी*
*आईटी सेल इंजार्च सुकमा*
💐💐👏⚜☯⚜🙏💐💐