रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई रायपुर की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में सम्पन्न हुआ।बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने प्रांतीय गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।उन्होंने आगे कहा कि प्रांतीय निर्णयानुसार आगामी 17 से19 अगस्त के बीच पदोन्नति, क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन, दिवंगत के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति आदि मांगो के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री के नाम ब्लॉक स्तर पर रायपुर जिले के चारों ब्लॉकों धरसींवा, आरंग, अभनपुर, तिल्दा में ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार 15 अगस्त तक सभी ब्लॉको मे पूर्ण सदस्यता के लिए ब्लॉक स्तर पर सघन सदस्यता अभियान चलाया जाए। संघ के सभी सदस्यों से ट्विटर के माध्यम से अपनी मांगो को शासन तक पहुँचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में ट्वीट करने की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित नवनियुक्त प्रदेश मंत्री श्री जितेंद्र मिश्रा जी का बुके भेंटकर स्वागत किया गया।
बैठक उपरांत जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में सभी ब्लॉक अध्यक्ष सहित समस्त जिला पदाधिकारी गण दिवंगत शिक्षक(पंचायत)संवर्ग के आश्रितों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लिए बूढ़ा तालाब के पास चल रही अनिश्चितकालीन धरना को समर्थन देते हुए उनकी मांगों का समर्थन किया गया तथा आंदोलन संचालन हेतु ₹5100 की सहायता राशि प्रदान की गई।
आज की बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय महामंत्री अंजुम शेख, प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी टिकेश्वरी साहू, जिला संयोजक कन्हैया कंसारी ,इंद्रजीत वर्मा, जिला सचिव डॉ सी एल साहू, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, आरंग ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान, धरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सान्गसुरतान, जिला पदाधिकारियों में मनोज मुछावड, मदनलाल वर्मा, कृष्ण कुमार जांगड़े, बृजलाल वर्मा, मोतिमाला साहू, अभनपुर ब्लॉक सचिव शिव साहू,अभनपुर ब्लॉक कोषाध्यक्ष टेकराम कंवर, दुलारी देवांगन, सीमा टण्डन सहित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।