बिलासपुर 1 जुलाई 2021 । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा आज 01 जुलाई 2021को अरपा अर्पण महाअभियान क्षेत्र कोनी ,बिलासपुर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए संविलियन दिवस मनाया गया । इस अवसर पर फलदार,छायादार,इमारती,औषधीय पौधे लगाये गये ।*
*ज्ञात हो कि शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय )संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है,जिसकी शुरुआत 01 जुलाई 2018 को हुआ था । अतः 01 जुलाई को संविलियन दिवस के रूप में मनाते हुए वृक्षारोपण कर संविलियन दिवस को यादगार बनाया गया ।*
*इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा , प्रांतीय सचिव मनोज सनाड्य, प्रदेश मंत्री कौस्तुभ पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,जिला संयोजक करीम खान,नर्मदा गढ़ेवाल, जिला सचिव जय कौशिक,आशीष गुप्ता, आदित्य पाण्डेय,निर्मल कौशिक, बांकेबिहारी दुबे,राजेश पाण्डेय, देवव्रत मिश्रा, भूपेंद्र शर्मा, नवीन चौधरी, विनय गुप्ता, दिलीप कुमार साहू, श्रीकांत चतुर्वेदी,शुभ्रा रानी चतुर्वेदी, आशुतोष शुक्ला ,प्रमोद शर्मा,साधेलाल पटेल, राजेश मिश्रा के साथ साथ अरपा अरपा अर्पण महाअभियान के संस्थापक / अध्यक्ष श्री राधामोहन दुबे एवं श्री जय पाठक उपस्थित थे । वृक्षारोपण हेतु अरपा अर्पण महाअभियान क्षेत्र में स्थान एवं व्यवस्था दिलाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया ।*