कटेकल्याण | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई कटेकल्याण के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कोडोपी सचिव भरत कुमार दुबे, जानू राम पोयाम,लखन कश्यप ने बताया कि आज दिनाँक 08अप्रैल 2021 को संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल खंड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण से सौजन्य भेंट कर ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओं जिसमे नवीन पेंशन योजना अंतर्गत शिक्षकों के प्रान खातों में व्याप्त त्रुटियों को सुधारने के लिए शिक्षकों द्वारा जमा किये जाने वाले आवेदन को विधिवत ट्रेजरी कार्यालय भेजने साथ ही विकासखंड में दिवंगत हुए शिक्षकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति व मिलने वाले सभी स्वयततो को त्वरित रूप से गति प्रदान करने शिक्षक एल.बी.संवर्ग की सेवा पुस्तिकाओं का नियमित संधारण करने व शिक्षकों को अवलोकन करवाने की व्यवस्था करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नॉमिनी इंद्राज की भी कार्यवाही की जाए आदि को खंड शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गई जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया कि प्रत्येक बिंदु पर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी इतेंद्र नाग, परमानन्द ध्रुव ,नरेश ठाकुर,शंकर मरकाम, जिजोधन बढ़ाई, शिव नेताम,कुमार साय पुराम,मित्रनाथ यादव,लखन कश्यप, युवराज चोरिया, शशिकला पोयाम,अनिल ठाकुर, सुरेश यादव,हेम्प्रकाश कोलियारे,अशवनी साहू,नागेश नेताम,डोमन ठाकुर,विनय भूषण किंडो, अनिल यादव व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।