महासमुन्द। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई महासमुन्द द्वारा जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी के नेतृत्व एवं ब्लॉक अध्यक्ष बसना अरुण प्रधान तथा ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा महेंद्र चौधरी जी के अगुवाई में प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान प्रांतीय संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली ललित साहू जिला सचिव नंदकुमार साहू कार्यकारी जिलाध्यक्ष सादराम अजय जिला कोषाध्यक्ष विजय प्रधान जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र नर्मदा, दिलीप नायक की विशिष्ट उपस्थिति में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा जी के निर्देश पर जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति पदोन्नति वेतन विसंगति पुरानी पेंशन बहाली अनुकम्पा नियुक्ति लंबित महंगाई भत्ता मांगों के त्वरित निराकरण की मांग को लेकर माननीय श्री देवेंद्र बहादुर जी अध्यक्ष वन विकास निगम, विधायक बसना को ज्ञापन सौंपकर मांगों के त्वरित निराकरण का आग्रह किया गया। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अनिल साव रामकान्ति दास अन्नपूर्णा बुडेक सारिका साहू विजय शंकर विशाल कौशल साहू दानियल तांडी यशवंत चौधरी धर्मेंद्र राणा अनूप नायक हेमन्त दास गजानंद भोई गजेंद्र नायक छबीमन्यु षडंगी पवन यादव जोगिलाल पटेल विनोद चौधरी बंशीधर सिदार अरूप प्रधान सुदामा पटेल करमुलाल चौहान विजय सामल भूपेश भोई सहित बड़ी संख्या एसोसिएशन के साथीगण उपस्थित थे।