दंतेवाड़ा ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दंतेवाड़ा विधायक महोदया श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा जी से कांग्रेस कार्यालय में भेटकर मांग पत्र सौपते हुए कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन को शामिल किया गया है व कई मांग लंबित है जिनके निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है इसके लिए माँगो को विधान सभा के बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को माँगो को अनुसंशा सहित पत्र भेजकर पूरा कराने का दंतेवाड़ा विधायक महोदया जी से पहल करने का आग्रह किया। जिस पर विधायक जी ने मांगों को समर्थन करते हुए विधान सभा के बजट सत्र में उठाने की बात कही।
ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षको को 23 वर्ष की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नही किया जा रहा है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण की मांग भी लंबित है ।
जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ने मांगो के सम्बंध में बताया कि प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे,
शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे। सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 01/05/2013 से दिए गए पुनरीक्षित (समतुल्य) वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एलपीसी जारी किया जावे।
जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे। पं/ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में भी अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा एल बी संवर्ग के 10% कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे। जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे। 02 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा का वेटेज देते हुए वेतनमान का निर्धारण किया जावे।
उदयप्रकाश शुक्ला, नोहर सिंह साहू,खोमेंद्र देवांगन,अमित देवनाथ,सुभाष कोड़ोपी, भरत कुमार दुबे,शंकर चौधरी,टीकम दास साहू,केशव स्वर्ण,ने बताया कि संगठन लगातार विभिन्न माध्यमों से अपनी मांगों को सरकार तक पहचाने का प्रयास कर रहा है बिंना किसी प्रदर्शन के व हम कुछ अलग नही मांग रहे है को जायज मांग है जो सरकार के घोषणा पत्र में है वही मांग रहे है।
ज्ञापन भेंट कार्यक्रम के दौरान शैलेश सिंह प्रांतीय महामंत्री, कुलदीप सिंह चौहान,शैनी रविन्द्र महिला मोर्चा प्रमुख, प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव,जिला संरक्षक संतोष मिश्रा,महेंद्र यादव,पुरषोत्तम साहू,संदीप सामंत जिला उपाध्यक्ष ,कमल कर्मकार,दिनेश गवेल, अजय साहू,नारायण साहू जिला उपसचिव पोरस कुमार बिंझेकर,कोषाध्यक्ष प्रमोद भदौरिया, जिला प्रवक्ता कमल किशोर रावत, रेखा गुप्ता,संतोष अजमेरा,कोकिला ठाकुर,दीपमाला वेक,प्रमोद कर्मा,धीरेंद्र सिंह गौतम,ढलेश आर्य,रमेश साहू,नागेश जयसवाल,बी.तिरुपति, रविन्द्र पटेल,लखन कश्यप, जानू राम पोयाम,रजनीश ओशवाल,अंकित गुप्ता, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप गर्ग,जितेंद्र चौहान,जिला सह-सचिव जी.आर.नाग,मनोज ठाकुर, परमानन्द ध्रुव,उषा देवांगन,सुरेश पटेल,भवानी प्रसाद कौशिक,कमल सिंह दर्रो,खेमलाल सिन्हा,आनन्द साहू,शेषुनाथ गौतम,पंकज पांडेय,राजेंद्र कुमार यादव,संजीव पैकरा,राहुल वाजपेयी, अजय कुमार सिदार,कोमल देव साहू,छबील कुमार साहू,राम गुलाल साहू,शैलेंद्र सिंह चौहान,शिव सिंह चौहान,नरेश साहू,योगेश पटेल,अनिल ठाकुर,विजय नेताम, संजय देवांगन, श्री कुमार परचाकी, प्रितेश यादव,शिव गुप्ता,आशुतोष शिवहरे,ब्लॉक प्रचारक सुशोमन्त दास, देवेंद्र धीवर,योगेश सोनी,इतेंद्र नाग,विरेश त्रिपाठी, संतोष पांडेय व अन्य शिक्षक उपस्थित थे।