मुंगेली/लोरमी/पथरिया– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय संजय शर्मा जी के प्रांतीय आव्हान पर आज दिनांक 01 नवंबर को कलेक्टर गार्डन में प्रांतीय महासचिव श्री संजय उपाध्याय एवं श्री अशोक मिश्रा, जिला अध्यक्ष बलराज सिंह के विशिष्ट उपस्थिति एवं विकासखण्ड अध्यक्ष शिवकुमार चंद्राकर के नेतृत्व में सत्कार, अधिकार एवं प्रतिकार दिवस मनाया गया । कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम संचालित किया गया । पथरियााा विकासखंड में भी जिला पदाधिकारी परदेसी यादव ब्लॉक अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह राजपूत एवं सभी पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रदेश महासचिव ने बताया कि 01 नवंबर 2020 को राज्य के शिक्षा जगत के लिए एतिहासिक दिवस है राज्य में शिक्षकों का सम्पूर्ण संविलियन किया गया है इस निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है एवं नये साथियों का स्वागत कर प्रांत स्तर पर चल रही कार्यवाही से अवगत कराया गया।
जिला अध्यक्ष बलराज सिंह ने संविलियन किये गये शिक्षको के वर्तमान समस्याओं जैसें क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित महगाई भत्ता, वेतन विसंगति के संबंध में विस्तार से बताया सभा में पुरानी पेंशन बहाली के लिए 01 अप्रेल 2004 से लागू एन.पी.एस. का प्रतिकार किया एवं राज्य शासन से पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निवेदन किया । ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार के तत्वाधान में शिक्षक सत्कार, अधिकार एवं प्रतिकार दिवस पर नए संविलियन किये गये साथी आशीष श्रीवास्तव, पवन देवांगन, गुप्ता जी का पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती शोभा किरण शुक्ला, श्रीमती रूपरेखा शर्मा श्रीमती प्रतिमा पांडे, श्रीमती अंजू लता पांडे, अजय सिंह, रमेश कुमार अनंत, उमेश कुमार साहू, जिला राम यादव, चंद्रशेखर उपाध्याय, ब्रजेश्वर मिश्रा, खूबचंद छत्री, चैतन्य वैष्णव, छत्रपाल ध्रुव, तुलाराम राजपूत, लोचन देवांगन सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। लोरमी मेंभी ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय सिंह राजपूत जिला पदाधिकारी मिल्लू यादव के नेतृत्वव में कार्यक्रम कााा आयोजन किया गया।