कोरबा। जिले के कलेक्टर द्वारा विभिन्न त्यौहार एवं पर्वों के अवसर पर वर्ष में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। इस वर्ष, 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 7 अक्टूबर को दशहरा (महानवमी), एवं 28 अक्टूबर को दीपावली का दूसरा दिन को कोरबा जिला में स्थानीय अवकाश घोषित है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि इस वर्ष 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी एवं हरितालिका (तीज) का पर्व एक ही तिथि को है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 सितंबर को हरितालिका तीज पर्व का सार्वजनिक अवकाश घोषित किये है। एवं आर.पी.राठिया उपसचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 6 जुलाई को 2 सितंबर को हरितालिका तीज के सामान्य अवकाश हेतु आदेश जारी किया गया है। जो कि कोरबा जिला में 2 सितंबर को ही गणेश चतुर्थी की स्थानीय अवकाश भी घोषित है। अतः 2 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण इस दिन की घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधन कर किसी अन्य पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने कलेक्टर महोदया को पत्र लिख कर मांग किया गया है। प्रमोद सिंह राजपूत प्रदीप जयसवाल कन्हैया देवांगन नरेंद्र चंद्रा बुद्धेश्वर सोनवानी चंद्रिका प्रसाद पांडेय ने बताया कि 2 सितंबर को घोषित स्थानीय अवकाश में संशोधन करने पर जिले के शासकीय कर्मचारियों को स्थानीय अवकाश का लाभ मिलेगा।K