बिलासपुर । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिलासपुर द्वारा एलबी संवर्ग के शिक्षको को पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान ,समयमान वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन निर्धारित करे एवं कुल बीस वर्ष की सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जावे,लंबित महंगाई भत्ता देय तिथि से एरियर्स सहित दिया जावे की पांच सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर श्री प्रवेश पैकरा जी एवं जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर श्री टी आर साहू जी को मुख्यमंत्री महोदय, स्कूल शिक्षामंत्री महोदय,वित्त मंत्री महोदय,मुख्य सचिव महोदय आदि के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी से प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति करने की स्थानीय मांग को लेकर चर्चा करते हुए निराकरण की मांग की गई।
मांग पूरा नही होने पर 24 अक्टूबर 2024 को सामुहिक अवकाश लेकर जिला स्तरीय धरना, रैली कर मांग पत्र सौपा जाएगा ।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से संयुक्त कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने ज्ञापन को संबंधितों तक भेजे जाने की बात कही तथा प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही दीपावली के पूर्व पूर्ण कर लेने की बात जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने कही ।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संचालक संजय शर्मा, प्रदेश सहसंचालक मनोज सन्नाड्य,अश्वनी कुर्रे, कौस्तुभ पाण्डेय, बिलासपुर जिला संचालक संतोष सिंह, डी एल पटेल,आशुतोष सिंह, जिला सहसंचालक नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल विकास राव कायरवार, निर्मल कौशिक,आशीष गुप्ता, बांकेबिहारी दुबे, , सुनील पांडेय,मनोज यादव भूपेंद्र शर्मा,मनीराम कौशिक,आदित्य पांडेय,उषा कोरी,कौशल तिवारी, साधे लाल पटेल, राजेश मिश्रा,श्रीधर मिश्रा,शैलेन्द्र उपाध्याय,अवनीश तिवारी,राकेश डहरे, शशिकांत जांगड़े,लक्ष्मण मरावी,श्यामलाल बंजारे,विक्रम सिंह राजपूत,मिर्जा वसीम बेग,सुनील कौशिक,विजय जाटवर,प्रदीप माथुर,बलराम रजक,संतोष गढ़ेवाल,जुगराम पटेल,गणपति,मोतीलाल सेन,राजेश यादव,नंदकुमार जगत,राजेश अनंत,शेखर दत्त साहू,चंद्रकांत जायसवाल, मनोज भोई,संतोष निर्मलकर,रघुनंदन साहू,हलधर प्रसाद साहू,पुरुषोत्तम साहू,आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे