गुंडरदेही (बालोद)-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की प्रांतीय इकाई के रणनीति, कार्य योजना, कार्यक्रम तथा प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के दिशा निर्देशानुसार अपनी 7 सूत्रीय मांगों के समर्थन के लिए पूरे प्रदेश भर में 90 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन सौंपकर समर्थन प्राप्त करना एवं आगामी बजट सत्र में विधानसभा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाना है। इस तारतम्य में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक गुंडरदेही अध्यक्ष गुंडरदेही राजेन्द्र देशमुख के नेतृत्व में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवम संसदीय सचिव महोदय माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर बुके भेंट कर नववर्ष की बधाई प्रेषित की गई एवं अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ब्लॉक अध्यक्ष गुंडरदेही राजेन्द्र देशमुख ने आगे बताया कि मांग पत्र में सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में शिक्षक एलबी संवर्ग के सम्मिलित विषय जैसे क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता, एवं 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज प्रदाय करने की मांग प्रमुखता से शामिल है। सरकार के जनघोषणा पत्र को भी ज्ञापन के साथ विधायक महोदय जी को सौंपा गया है एवं सरकार के द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए जो घोषणा किया गया उससे अवगत कराया गया है। संघ पदाधिकारियों द्वारा गुंडरदेही विधायक महोदय से अपनी मांगों के लिए समर्थन मांग कर आगामी बजट सत्र में विधान सभा में इन प्रमुख मुद्दों को प्रमुखता से रखने का निवेदन किया गया। विधायक महोदय जी ने विधानसभा के बजट सत्र में शिक्षक एलबी संवर्ग के इन समस्त मुद्दों को प्रमुखता से रखते हुए शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक सचिव संदीप जोशी ,उपाध्यक्ष संजय जोशी ,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मधुमाला कौशल, जिला महासचिव श्रीमती पुष्पा चौधरी , जिला महासचिव आनन्द गहिरवार,ब्लॉक महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा वासनिक, संयोजक गजेंद्र यदु , ,राजनाथ योगी ,सुमन तिवारी ,खमेश्वर देशमुख, भूपत साहू ,रोहित लेंडिया , टिकेंद्र ठाकुर इन्द्रसेन देशलहरा, नन्दकिशोर यादव, पिलालाल देशमुख ,धर्मेंद्र देवांगन अरविंद सोनी, बी एल सिन्हा ,लवकुश चौबे ,बी बी सिन्हा, श्रीमती ज्योति तिवारी ,नीलिमा शर्मा ,रंजना सिंह, भद्रशीला देशमुख, नीलम सिंह, शिल्पी सिंह, सुश्रीनीतू अग्ने , नारायणी जगत, सुनीता अग्रवाल,रश्मि शुक्ला, रेखा जनबन्धु सहित शिक्षक lb संवर्ग साथी एवम पदाधिकारीगण छ ग टीचर्स एसोसिएशन गुंडरदेही जिला बालोद उपस्थित थे!