रायपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई रायपुर की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार रायपुर जिले के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा के विधायकों को मांगो के समर्थन में मांग पत्र सौंपने का रणनीति बनाया गया जिसके अंतर्गत रायपुर उत्तर, दक्षिण ,पश्चिम, रायपुर ग्रामीण के विधायकों को धरसीवा ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सान्गसुरतान के नेतृत्व में ,आरंग के विधायक को आरंग ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान के नेतृत्व में, बलौदाबाजार विधायक को तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा व धरसीवा विधायक को ब्लॉक अध्यक्ष धरसींवा रविंद्र सान्गसुरतान व तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में तथा अभनपुर विधायक को अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल के नेतृत्व में जन घोषणा पत्र के अनुरूप समर्थन हेतु मांग पत्र 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच मांग पत्र सौंपा जाएगा। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करते हुए आगामी प्रांतीय निर्देशानुसार पुरानी पेंशन बहाली हेतु मजबूती से एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा व शिक्षक एल बी/पंचायत संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु संगठन स्तर पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण करवाया जाएगा, बैठक में संघ के जिला पदाधिकारी रवि शर्मा के एबीईओ धरसींवा बनने पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेटकर सम्मान किया गया ,बैठक पश्चात सी.पी.एस.कटौती के लंबित राशि व एरियर्स राशि सहित अन्य समस्याओ कै निराकरण हेतु शिक्षा शाखा प्रभारी जोसेफ(APO) जिला पंचायत रायपुर से चर्चा की गई उन्होंने शीघ्र निराकरण करने की बात कही. रायपुर जिले के प्रांत, जिला व ब्लॉक पदाधिकारीयो ने कहा है कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति को शामिल किया गया है व कई मांग लंबित है, जिनके निराकरण हेतु राज्य के 90 विधायकों सहित रायपुर जिले के अंतर्गत 8 विधायकों को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बजट सत्र के पूर्व 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच, जनघोषणा पत्र की प्रति संलग्न कर मांगपत्र सौंपा जाएगा*।
*जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने विस्तारपूर्वक बताया है कि प्रदेश, संभाग, जिला, ब्लॉक व संकुल पदाधिकारियो के साथ शिक्षक समूह अपने क्षेत्रीय विधायक को जनघोषणा पत्र की प्रति के साथ अपनी मुख्य मांग सौपते हुए उन्हें पूरा कराने हेतु विधायक जी से पहल करने का आग्रह करेंगे, ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षको को 23 वर्ष की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए रायपुर जिले सहित पूरे राज्य में 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नही किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण करने की मांग को शामिल किया गया है*
*जिला बैठक में प्रमुख रूप से रायपुर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकला, प्रांतीय महामंत्री अंजुम शेख,प्रांतीय संगठन सचिव योगेश ठाकुर, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि अंजलि परिहार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती टिकेश्वरी साहू, जिला संयोजक कन्हैया कंसारी,इन्द्रजीत वर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, आरंग ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा, धरसीवा ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सॉन्गसुरतान, अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल ,विजय गिलहरे ,राजेंद्र शर्मा, विनोद साहनी, मदन वर्मा ,मनोज मुछावड, जितेंद्र मिश्रा ,रवि शर्मा, कृष्ण कुमार जांगड़े ,भुवन अवसरिया, मौसमी शर्मा,विभा सिंह परिहार, सविता रात्रे, अंजूलता गिलहरे, प्रेमलता साहू,शीला ठाकुर, ममता ठाकुर, नीतू बंजारे, कल्याणी वर्मा, रुद्र नारायण तिवारी , राखी शर्मा ,मोती माला साहू, रफीउद्दीन शेख, अरुणा तिवारी, प्रफुल्ल मांझी ,अनामिका वर्मा,तृप्ति वैद्य,नीता साहू, जयंत पाटकर,पुरंजन साहू, मिर्जा इश्हाक बेग, राजेश चतुर्वेदानी,अनिल वर्मा,चन्द्रशेखर वर्मा,राजकुमार शुक्ला, नरोत्तम ध्रुव, राकेश सोनी, जानकी दुलारी वर्मा,कनकलता गहलोत, गरीबा साहू सहित जिला व ब्लाक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।