छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बम्हनीडीह ने सौपा ज्ञापन…इंक्रीमेंट में रोक के आदेश को वापस लेने की मांग
बम्हनीडीह 04 जून 2020 :- मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव (वित्त विभाग), सचिव सामान्य प्रसाशन विभाग छ.ग. शासन रायपुर के नाम से नायब तहसीलदार सुश्री गरिमा मनहर उप तहसील बम्हनीडीह को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह के पदाधिकारियों ने 04 जून 2020 को ज्ञापन सौंपा।
पहले मंहगाई भत्ता पर अघोषित रोक तो अब इंक्रीमेंट पर स्पष्ट रोक – टीचर्स एसोसिएशन ने जताया विरोध
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देशानुसार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व् संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एवं ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बूलकर के नेतृत्व में गोपाल जायसवाल,जगेन्द्र वस्त्रकार, शिव पटेल, रविशंकर कुम्भकार, खिरेन्द्र यादव, विरेन्द्र दुबे, तीजू राम साहू ने ज्ञापन देते हुए अवगत कराया है कि वित्त विभाग द्वारा मितव्ययिता व वित्तीय अनुशासन के नाम पर वर्ष में एक बार मिलने वाले इंक्रीमेंट में रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है, यह कर्मचारियों को हतोत्साहित करने वाला तथा कर्मचारी विरोधी आदेश है।
कोविड -19 के संक्रमण के बचाव हेतु लागू देशव्यापी लॉक डाउन के कारण राजस्व प्राप्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का हवाला देते हुए राजस्व प्राप्ति की भरपाई कर्मचारियों के इंक्रीमेंट रोककर करना सर्वथा अनुचित तथा असहनीय है।
सरकार के पास राजस्व प्राप्ति के अन्य माध्यम भी है उनका उपयोग सरकार को करना चाहिए।
ज्ञापन के माध्यम से इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बम्हनीडीह ने की है।