गौरेला- पेंड्रा – मरवाही। आज दिनांक 29/05/ 2020 दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गौरेला- पेंड्रा – मरवाही द्वारा नवपदस्थ कलेक्टर श्री डोमन सिंह जी का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया साथ ही वार्षिक वेतन वृद्धि में रोक के आदेश को वापस लेने छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय वित्त विभाग रायपुर के पत्र क्रमांक 88 /एफ/2015 -04-0 2007 /ब-4 नया रायपुर दिनांक 27/04 /2020 पत्र के अनुसार वित्त विभाग द्वारा दिनांक 27 मई 2020 कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है कोरोना वायरस की लड़ाई में सरकार के सहयोग हेतु कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन व समर्पित सेवा जारी रखा है इसके बाद भी शासन द्वारा कर्मचारी विरोधी उक्त आदेश जारी किया गया है वर्ष में एक बार मिलने वाले वार्षिक वेतन वृद्धि में रोक लगाने से कर्मचारियों के मन में हताशा व कार्य क्षमता में अवरोध उत्पन्न होगा अतः शासन से निवेदन है कि लंबित वार्षिक वेतन वृद्धि को निरंतर जारी रखते हुए 27 मई को जारी आदेश को वापस लेते हुए आगामी वार्षिक वेतन वृद्धि को जारी करने संबंधी ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर माननीय मुख्य सचिव महोदय माननीय अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला – पेंड्रा – मरवाही के माध्यम से को ज्ञापन दिया गया।
साथ ही कोरोना संबंधी ड्यूटी चेक पोस्ट क्वॉरेंटाइन सेंटर कंट्रोल रूम आदि में शिक्षकों की लगाए गए ड्यूटी में क्रमशः परिवर्तन संबंधी ज्ञापन भी जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है । आज प्रमुख रूप से श्री मुकेश कोरी जिलाध्यक्ष श्रीमती स्मिता गोवर्धन, श्रीमती ज्योति दुबे, संजय नामदेव, ऋषिकेश मिश्रा, चंदूलाल सिंगरौल, दिनेश सिंह पैकरा, योगेश सिंह राजपूत हरीश शर्मा, अजय कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार मार्को, तरुण नामदेव, सूरज सिंह बिसेन, रामाधार यादव, प्रमोद राय, अमित कुमार राय, नरेश कुमार पात्रे, अजय कुमार राय, अरुण रैदास, संतोष जांगड़े, कन्हैया गजेन्द्र एवं जगदीश आदिले उपस्थित रहे।_